‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ बने अक्षय खन्ना, लुक देखकर पहचानना मुश्किल

0
100
Prasanth Varma (@prasanthvarmaofficial) Puja Aparna Kolluru (@puja.kolluru) Prasanth Varma Cinematic Universe (@pvcu.in) RKD Studios (@rkdstudios)

‘हनुमान’ फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा एक बार फिर पौराणिक कथाओं पर आधारित एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘महाकाली’। अब फिल्म ‘महाकाली’ से एक्टर अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक सामने आया है। अक्षय फिल्म में शुक्राचार्य के किरदार में होंगे।

‘महाकाली’ प्रशांत वर्मा के ‘प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का हिस्सा है। निर्देशक प्रशांत वर्मा ने अब फिल्म से अक्षय खन्ना के लुक को शेयर किया है। लुक को साझा करके प्रशांत वर्मा ने लिखा, ‘देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। प्रस्तुत करते हैं अक्षय खन्ना को शाश्वत ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के रूप में।’

Prasanth Varma (@prasanthvarmaofficial)
Puja Aparna Kolluru (@puja.kolluru)
Prasanth Varma Cinematic Universe (@pvcu.in)
RKD Studios (@rkdstudios)

शुक्राचार्य के लुक में अक्षय खन्ना काफी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके चारों ओर अंधेरा है। शुक्राचार्य के लुक में अक्षय सफेद रंग के बड़े बालों और बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।

उनके सिर पर ऋषियों की तरह जूड़ा भी बंधा हुआ है। उनकी एक आंख पूरी तरह से सफेद नजर आ रही है। शुक्राचार्य के लुक में अक्षय को पहचानना पूरी तरह से मुश्किल लग रहा है।

फिल्म को लेकर अभी और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। न ही फिल्म की बाकी कास्ट के बारे में भी अभी पता चला है। सिर्फ अक्षय का लुक सामने आया है, जो अब काफी पसंद किया जा रहा है। अक्षय के लुक के सामने आने के बाद अब फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह और भी बढ़ गया है।

ये भी पढ़े : छावा में ‘औरंगजेब’ बनकर जीता दिल, अब साउथ में जलवा दिखाएंगे अक्षय खन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here