लखनऊ। रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 5 अक्टूबर, 2025 तक लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में किया जाएगा।
स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में 8 से 16 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए विभिन्न श्रेणियों में मुकाबले होंगे।
एसडीएस के संस्थापक सदस्य पवन सागर ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम ऐसी टेनिस प्रतिभाओं की तलाश करेंगे जो भविष्य में स्वयं को पेशेवर खिलाड़ी के रूप में विकसित करना चाहते हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 2 अक्टूबर को मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी जावीद अहमद (रिटायर्ड आईपीएस) के करकमलों द्वारा सुबह नौ बजे किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : निर्णायक पल में बेहतरीन लय से हिमांशु बने 35+ वर्ग में चैंपियन