स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया को भारतीय उद्यमिता उत्सव 2025 में तीसरा स्थान

0
55

नई दिल्ली। खेल सुविधा प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी संस्था स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया को नई दिल्ली में हाल ही में आयोजित “भारतीय उद्यमिता उत्सव 2025” में तीसरा स्थान मिला। यह उपलब्धि संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय के नेतृत्व में मिली, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित समारोह में संस्था का प्रतिनिधित्व किया।

उत्कृष्ट खेल सुविधा प्रबंधन के लिए मिला पुरस्कार

समाधान ग्रुप द्वारा डॉ. भीमराव इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ रोड, नई दिल्ली में आयोजित समारोह के लिए देशभर से चुनिंदा 60 सफल उद्यमियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों का चयन साल भर के प्रदर्शन की प्रस्तुति और ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर किया गया।

प्रत्येक चयनित उद्यमी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से 5 मिनट की प्रस्तुति जूरी और विशेषज्ञों के समक्ष दी। इस दौरान स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया की 30 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा के विशेष प्रस्तुतीकरण ने जूरी को विशेष रूप से प्रभावित किया। इसी के आधार पर संस्था को यह सम्मान प्रदान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज और विशिष्ट अतिथि गण राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इसके साथ ही देश की कई जानी-मानी हस्तियाँ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here