बॉक्स ऑफिस पर कांतारा की धमक, वरुण-जान्हवी की फिल्म के सपने हुए अधूरे

0
130
साभार : गूगल

बॉक्स ऑफिस पर शशांक खैतान निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस निर्मित ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ऋषभ शेट्टी निर्देशित तथा होम्बले फिल्म्स निर्मित ‘कांतारा: अ लेजेंड चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को एक साथ रिलीज हुईं।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन जहां 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, इसकी कमाई दूसरे दिन घटी और 5.5 करोड़ दर्ज की गई।

तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को थोड़ा इजाफा हुआ और 7.25 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया। जो कि बहुत कम है। कुल कलेक्शन की बात करें तो वह अभी 22.25 करोड़ है। मगर जिस तरह से मूवी का प्रमोशन एक्टर्स ने किया था और कर रहे हैं, उस वजह से मेकर्स को ज्यादा उम्मीद थी।

बात करें ‘कांतारा: अ लेजेंड चैप्टर 1’ की, तो इसने ओपनिंग 61.85 करोड़ से की थी। कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई इस पैन इंडिया फिल्म की भी कमाई दूसरे दिन गिरी और 46 करोड़ दर्ज की गई।

मगर थोड़ा जोर लगा और तीसरे दिन बढ़ोत्तरी हुई और आंकड़ा पहुंच गया करीब 55 करोड़। इस मूवी ने बिना प्रमोशन और हाइप के ही अच्छा कलेक्शन कर लिया। ऐसे में इसकी कुल कमाई लगभग 163 करोड़ हो गई है।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने वर्ल्डवाइड 31 करोड़ और ओवरसीज 5 करोड़ की कमाई की थी। जबकि इसका बजट 80 करोड़ है। वहीं, ‘कांतारा’ ने दुनियाभर में 218 करोड़ और ओवरसीज 22 करोड़ का कलेक्शन किया था। और इसका बजट 125 करोड़ है, जो इसने दो दिन में ही निकाल लिया है।

ये भी पढ़े : आमिर खान बोले– फिल्में देर से आएं ओटीटी पर, अक्षय कुमार ने जड़ा तंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here