मालेगांव ब्लास्ट मामले में निर्णय हुआ है, न्याय नहीं मिला : सुधाकर चतुर्वेदी

0
174

लखनऊ। मालेगांव बम विस्फोट मामले से बरी हुए सुधाकर चतुर्वेदी ने आज यहां कुर्सी रोड स्थित अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के मुख्यालय में कहा कि मालेगांव बम धमाके के मामले में आरोपियों को बरी करने का निर्णय जरूर दिया गया है, लेकिन उन्हें कोई न्याय नहीं मिला है, वास्तविक न्याय तभी मिलेगा जब तक असली दोषी सामने नहीं आ जाते।

लखनऊ पहुंचे चतुर्वेदी का अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा ने किया स्वागत

चतुर्वेदी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मालेगांव बम विस्फोट की आड़ में हिन्दू समाज और हिन्दू भगवा को आतंकवाद का नाम देकर बदनाम करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन न्यायालय ने इस मामले में फंसाये गये आरोपियों को बरी कर कांग्रेस की उम्मीदो पर पानी फेर दिया।

इससे पहले अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के मुख्यालय पहुंचे सुधाकर चतुर्वेदी का मंत्रोंचारण के बीच उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, प्रवक्ता बाबा महादेव, राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, आचार्य शिवपूजन दीक्षित सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में सुधाकर चतुर्वेदी भले ही बरी कर दिया गया हो लेकिन इस मामले में झूठा फंसा कर उनके महत्वपूर्ण जीवन के समय को बर्बाद किया गया, इसकी भरपाई तभी संभव हो सकेगी जब तक इस मामले के असली दोषी कटघरे में नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें : अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा ने शुरू किया सनातन शक्ति केन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here