लखनऊ। आगरा की दिव्यांशी गौतम व झांसी के रेहान सिद्दीकी ने योनेक्स सनराइज श्री सुविधा फाउंडेशन अंडर-15 व 17 द्वितीय मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरे खिताब अपने नाम किए। दूसरी ओर लखनऊ के कार्तिक बबलेश व नोएडा के युवराज सिवाच की जोड़ी ने बालक अंडर-15 युगल खिताब जीत लिया।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतिम दिन बालिका अंडर-15 एकल के फाइनल में आगरा की दिव्यांशी गौतम ने हापुड़ की ऋद्धि भारद्वाज को 21-12, 21-10 से हराया।
दिव्यांशी ने इसके बाद बालिका अंडर-17 एकल के फाइनल में मथुरा की आशी सिंह को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 13-21, 21-11, 21-16 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। बालक अंडर-17 एकल के फाइनल में झांसी के रेहान सिद्दीकी ने यूपीबीए के नीतेश ठाकुर को 21-17, 15-21, 21-11 से हराया।
मिश्रित अंडर-17 युगल के फाइनल में रेहान ने गाजियाबाद की सौम्या देहरान के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए मुजफ्फरनगर के उज्जवल तोमर व कानपुर की ऐशानी सिंह को 21-19, 21-16, से हराया।
ये भी पढ़े : आदित्या यादव व रिधिमा सिंह ने जीता बालिका अंडर-15 युगल का खिताब
दूसरी ओर बालक अंडर-15 युगल के फाइनल में लखनऊ के कार्तिक बबलेश व नोएडा के युवराज सिवाच ने अलीगढ़ के इस्मीत सिंह व झांसी के कपिल सलोनिया को 21-15, 27-25 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अरूण कक्क्ड़, अखिलेश कालरा सहित समीर शर्मा, मृणाल सिन्हा, निर्णायक रवीन्द्र चौहान, साई कोच देवेद्र कौशल, अभिजीत यादव, डा.योगेश शेट्टी ने पुरस्कार वितरित किए। अंत में लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी ने धन्यवाद किया।
अन्य फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं:-
- बालक अंडर-15 एकल:- रक्षित गर्ग (नोएडा) ने इस्मीत सिंह (अलीगढ़) को 21-17, 21-16 से हराया।
- बालक अंडर-17 युगल:- अर्चित सिन्हा (अलीगढ़) व शिवम (यूपीबीए) ने निष्कर्ष सिंह (अलीगढ़) व उज्जवल तोमर (मुज्जफ्फरनगर) को 21-10, 21-18 से हराया।
- बालिका अंडर-17 युगल:- रमा सिंह व सुजाता सिंह (अलीगढ़) ने आदित्या यादव (गोरखपुर) व रिधिमा सिंह (नोएडा) को 18-21, 21-19, 21-19 से हराया।