कड़ी मेहनत, बड़े सपने : अनीत पड्डा का स्ट्रगल से स्टार बनने तक का सफर

0
138
Aneet Padda (@aneetpadda_)

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा का फिल्मी दुनिया का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने इंडस्ट्री में आने के लिए कई साल मेहनत की.

एक बार तो वो फेक साइट के स्कैम में फंसने वाली थीं. उन्होंने मेहनत बंद नहीं की और 70 प्रोडक्शन हाउस को अपने ऑडिशन टेप और तस्वीरें भेजीं. अनीत ने एक मैगजीन के साथ फोटोशूट करवाया और उन्हें इंटरव्यू भी दिया. उन्होंने बोला कि वो कभी एक आम सिनेमा दर्शक नहीं थी.

Cosmopolitan India (@cosmoindia) Aneet Padda (@aneetpadda_)

अनीत ने बताया कि 10 साल की उम्र में अमृतसर में उन्होंने स्कूल प्ले में भाग लिया था, जिसके बाद उनके अंदर एक्टिंग को लेकर एक जज्बा पैदा हुआ था.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो जब एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने का सोच रही थीं तो उन्हें दोस्तों और पिता से सपोर्ट नहीं मिला. वो कहती हैं, “काफी दिनों तक मैं खुद से ये कहती रही कि तुम कितनी बेवकूफी हो कि ये करने (एक्टिंग) के बारे में सोच रही हो.

Cosmopolitan India (@cosmoindia) Aneet Padda (@aneetpadda_)

उन्होंने बोला कि मेरे पिता कभी खुद एक्टिंग का ख्वाब देखा करते थे, लेकिन उनकी ओर से उम्मीद के मुताबिक सपोर्ट नहीं मिला, इससे मुझे खुद पर शक होने लगा था.

अनीत ने बताया कि जब एक्टिंग के क्षेत्र में उनकी दिलचस्पी बढ़ने लगी तो उन्होंने ऑडिशन के लिए ऑनलाइन सर्च करना शुरू कर दिया था.

उन्होंने बोला, “मेरा सामना कुछ ऐसी संदिग्ध वेबसाइट्स से हुआ जो दरअसल स्कैम था.” उन्होंने ये भी बताया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने रिहर्सल करने के लिए अपने दोस्त को ही हायर कर लिया था, लेकिन जल्द ही उन्होंने अकेले ही जारी रखने का फैसला किया.

कोरोना के दौरान अनीत ने जोर शोर से सही मौके की तलाश करनी शुरू कर दी थी. वो कहती हैं, “लगभग हर प्रोडक्शन हाउस के पास मेरा डरावना बायोडाटा और स्नैपचैट फिल्टर फोटोज़ होंगी.”

अनीत ने बताया कि उन्होंने 70 प्रोडक्शन हाउसेस को ईमेल से ऑडिशन टेप भेजे, इस उम्मीद में कि कोई तो उन्हें नोटिस कर ही लेगा. सैयारा में अनीत पड्डा के साथ अहान पांडे दिखे. ये अहान की डेब्यू फिल्म थी.

फिल्म ने कुल 579.23 करोड़ कमाए, इससे अनीत और अहान स्टार बन गए. इस फिल्म से पहले अनीत काजोल की ‘सलाम वेंकी’ और ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में दिखाई दी थीं.

ये भी पढ़े : अनन्या बनीं बिजनेस ऑफ फैशन की ग्लोबल लिस्ट में भारत की इकलौती एक्ट्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here