तृप्ति का दीपिका की डेडिकेशन वाली पोस्ट पर लाइक क्यों बना चर्चा का विषय?

0
119
साभार : गूगल

तृप्ति डिमरी संदीप वांगा निर्देशित ‘स्पिरिट’ में काम करने को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म में दीपिका के काम के घंटों को लेकर होने वाले विवाद के चलते हटने के बाद आई हैं।

दीपिका और संदीप वांगा के बीच काफी तल्खी भी देखने को मिली थी। इस रील में सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन हैं, जिन्होंने दीपिका के डेडिकेशन और दृढ़ता की प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि कैसे ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ फिल्म के गाने ‘नगाड़ा संग ढोल बाजे’ के शूट के दौरान दीपिका ने नंगे पैर शूटिंग की थी। उस गाने में वो 30 किलो का भारी लहंगा पहने थीं। इस पर कड़ी कोरियोग्राफी के चलते उनके पैरों में खून और सूजन भी आई, लेकिन उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की।

इस रील पर तृप्ति ने लाइक किया है। वैसे ये साधारण पोस्ट है, लेकिन तृप्ति उस फिल्म का हिस्सा बनी हैं, जिसमें दीपिका को प्रोफेशनलिज्म की वजह से  हटाया गया। ऐसे में तृप्ति के इस रील पर लाइक आते ही ये चर्चा का विषय है।

Credits : Instagram

दीपिका के ‘स्पिरिट’ से हटने की वजह उनका आठ घंटे काम करने की मांग करना था। जिसको लेकर दीपिका और संदीप वांगा के बीच अनबन शुरू हुई। अंतत: दीपिका ‘स्पिरिट’ से बाहर हो गईं। दीपिका के इस रवैये को वांगा की टीम ने गैर-पेशेवर करार दिया।

बात तब और बिगड़ गई जब दीपिका ने कथित तौर पर न केवल 20 करोड़ की भारी-भरकम फीस, बल्कि फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी भी मांगी।

ये सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। इसके बाद संदीप वांगा ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट किया था, जिसे दीपिका पर तंज माना गया। उसके बाद से मामला और भी बढ़ गया था।

इसके बाद मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को ‘स्पिरिट’ में शामिल किए जाने का ऐलान किया था। तृप्ति इससे पहले संदीप वांगा के साथ रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में भी काम कर चुकी हैं। ‘स्पिरिट’ संदीप रेड्डी का मच अवेटेड प्रोजेक्ट है, इसमें प्रभास प्रमुख भूमिका में है।

वहीं दीपिका की बात करें तो ‘स्पिरिट’ के बाद दीपिका ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से भी बाहर हुई हैं। जिसकी घोषणा भी मेकर्स ने ही की थी।

फिलहाल दीपिका शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रही हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख-दीपिका के अलावा सुहाना खान समेत कई स्टार्स नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : तृप्ति डिमरी बनीं प्रभास की नई हीरोइन, ‘स्पिरिट’ में दीपिका को किया रिप्लेस

ये भी पढ़े : ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल बिना दीपिका के, जानिए क्या है वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here