16 अक्टूबर को प्रस्तावित जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन अवैध : बीआर वरुण

0
99

लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में आगामी 16 अक्टूबर को प्रस्तावित जिला एथलेटिक्स मीट को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई है।

लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने इस आयोजन को पूरी तरह अवैध करार दिया है और साथ में आयोजन करने वाले संघ को भी अवैध बताते हुए खिलाड़ियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

सचिव बीआर वरुण ने कहा कि इस चैंपियनशिप का आयोजन करने वाला संघ न तो उत्तर प्रदेश खेल विभाग, न उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन और न ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। इसके बावजूद संघ के कुछ सदस्य खिलाड़ियों को टीम चयन और प्रमाणपत्र का प्रलोभन देकर गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने वाली अंडर-14 और 16 आयु वर्ष (बालक और बालिका) प्रतियोगिता के लिए किसी भी सक्षम प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली गई है। इस आयोजन से जुड़े सदस्यों को एथलेटिक्स के नियमों की जानकारी भी नहीं है, जिससे खिलाड़ियों का ही नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को लखनऊ टीम में चयनित किये जाने का प्रलोभन दिया जा रहा है, जबकि ऐसे आयोजनों से प्राप्त प्रमाणपत्र किसी भी आधिकारिक या खेल कोटे की नौकरी में मान्य नहीं होंगे।

बीआर वरुण ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां जारी रहीं, तो आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय की शरण ली जायेगी।

उन्होंने खिलाड़ियों और अभिभावकों से अपील की कि किसी भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले उसकी मान्यता और सम्बद्धता की पुष्टि अवश्य करें।

बीआर वरुण ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए हम हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन कर रहे लखनऊ डिस्ट्रिक्ट एमच्योर एथलेटिक्स संघ की वास्तविकता की जानकारी उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : ईबीए हूपर्स, पीएसी बालर्स और टीम एलयू ने जीती विजेता ट्रॉफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here