भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण एवं गेहूँ, सरसों, चना, मसूर के उन्नत बीज, लपेटा पाइप एवं बैट्री चालित स्प्रेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने किया। निदेशक महोदय ने कार्यक्रम की महत्ता तथा अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत, किसानों हेतु पहुंचायी जा रही विभिन्न तकनीकी एवं फ़ायदों के बारे में बताया।
भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में किया आयोजन
कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, पादप कार्यकी एवं जैव रसायन नेयोजना की उपलब्धियों के बारे में बताया।, डॉ. कामता प्रसाद , नोडल अधिकारी, अनुसूचित जाति उप योजना ने संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन किसानो उपयोगी स्कीमों के बारे में बिस्तार से बताया।
डॉ. तपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव , प्रधान वैज्ञानिक , फसल उत्पादन , डॉ. दिनेश सिंह , विभागाध्यक्ष, फसल सुरक्षा ने किसानो को गेहूँ , चना, सरसों व मसूर की उत्पादन तकनीक एवं फसल सुरक्षा की जानकारी दी।
कार्यक्रम में लखनऊ जनपद के माल, मलिहाबाद तथा काकोरी प्रखंडों के 103 एवं हमीरपुर के 11 अनुसूचित जाति के किसानो को गेहूँ, सरसों, चना, मसूर के उन्नत बीज, सिंचाई हेतु लपेटा पाइप एवं बैट्री चालित स्प्रेयर का वितरण किया गया तथा तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 115 से आधिक किसानो ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का समन्यवन डॉ. बरसाती लाल, प्रभारी, प्रसार एवं प्रशिक्षण इकाई, डॉ. कामता प्रसाद , नोडल अधिकारी, कमाल कुमार सुमन एवं डॉ.अनीता सावनानी, मुख्य तकनीकी अधिकारी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनीता सावनानी, मुख्य तकनीकी अधिकारी ने किया एवं डॉ. बरसाती लाल, प्रभारी, प्रसार एवं प्रशिक्षण इकाई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में 500 किसानों ने देखा लाइव प्रसारण, 10 प्रगतिशील कृषक सम्मानित