दर्शकों के बीच अक्षय कुमार और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘हैवान’ को लेकर काफी रोमांच बना है। बुधवार को अक्षय ने जानकारी दी है कि उन्होंने इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अभिनेता एक ब्लैक कलर की चार पहिया गाड़ी के पीछे से रहस्यमयी तरीके से एंट्री लेते हैं। उनके आंखें एक अलग ही जोश और खतरनाक पल को दर्शाती नजर आ रही हैं।
Last schedule of #Haiwaan…what a journey it’s been. This character has pushed, shaped, and surprised me in so many ways.
Forever grateful to @priyadarshandir Sir, your sets feel like home.
And Saif, thank you for the laughter, ease, and all those effortless moments on screen. pic.twitter.com/Kts0UyRIXf— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 8, 2025
साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। आपको बताते चलें कि अक्षय ने ये वीडियो अपनी आगामी फिल्म ‘हैवान’ के सेट से शेयर की है, जिसके आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है।
इस वीडियो पोस्ट को साझा करके अक्षय ने लिखा, ‘हैवान का आखिरी शेड्यूल। क्या शानदार सफर रहा है। इस किरदार ने मुझे कई तरह से प्रेरित किया। साथ ही इसने हैरान भी किया है।
प्रियदर्शन सर का हमेशा आभारी रहूंगा, आपके सेट घर जैसे लगते हैं। साथ ही सैफ अली खान का हंसी, सहजता और पर्दे पर उन सभी सहज पलों के लिए शुक्रिया।
आगामी फिल्म हैवान का निर्देशन प्रियदर्शन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस ने थेस्पियन फिल्म्स के सहयोग से किया है। इसे वेंकट के नारायण और शैलजा देसाई फेन ने संयुक्त रूप से निर्मित किया है।
ये भी पढ़े : फैंस को भाया नोरा फतेही का डांस मूव्स, थामा का नया गाना रिलीज