प्रकाश चन्द्रा का वर्ल्ड रिकार्ड, नौ सेकेंड में 100 मुक्के 

0
22

लखनऊ। प्रकाश चन्द्रा ने एक किलो वजन के साथ सबसे तेज 100 मुक्के मारने का विश्व रिकार्ड बनाया है, इन्होने 9 सेकंड में यह कार्य किया है। प्रकाश चन्द्रा ब्लैक बेल्ट-6 डान है और यह इनका तीसरा विश्व रिकार्ड है।

इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज, लखनऊ, में आयोजित एक समारोह में यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया तथा महासचिव मुनव्वर अन्जार ने उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा, सुषमा अवस्थी तथा जूडो एसोािएशन के अन्य पदाधिकारी और जूडो खिलाड़ी भी उपस्थित थे। यह जानकारी आयशा मुनव्वर, सीईओ, यूपी जूडो एसोसिएशन ने दी।

ये भी पढ़े : युवा ही ‘विकसित भारत’ के निर्माता, खेल बदलाव की नई ताकत : सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here