थामा के नए गाने पॉइजन बेबी में मलाइका अरोड़ा ने मचाया तहलका

0
28
Credits : Social Media

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ के मेकर्स ने फिल्म का नया सॉन्ग ‘पॉइजन बेबी’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में मलाइका अरोड़ा के डांस मूव्स दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।

साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इस गाने में मलाइका अरोड़ा का जोशीला और हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है।

इस गाने में अभिनेत्री डांस फ्लोर पर तहलका मचाती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में रश्मिका मंदाना भी मलाइका का बराबर साथ देती दिख रही हैं। बताते चलें कि इस सॉन्ग में आयुष्मान खुराना का भी किरदार कुछ देर के लिए नजर आता है।

‘पॉइजन बेबी’ गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार द्वारा गाया गया है। वहीं गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘मलाइका ने कमाल कर दिया।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रश्मिका और मलाइका अरोड़ा के डांस मूव्स कमाल के हैं।’ कई लोगों ने वीडियो में निर्देशक अमर कौशिक का कैमियो भी देखा और कहा, ‘मुझे अमर कौशिक दिखाई दे रहे हैं।’

फिल्म ‘थामा’ का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मिलकर किया है। यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। इसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी।

ये भी पढ़े : इश्क में डूबे आयुष्मान-रश्मिका, ‘थामा’ के रोमांटिक ट्रैक से छाया जादू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here