‘जंगल में भटकती निगाहें’, सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टोरी ने बढ़ाया फैंस का क्रेज

0
32
@SidMalhotra

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अब बड़ी सूझ्भूझ के साथ अपने नए प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ‘परम सुंदरी’ की सफलता के बाद अब उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘वन-फाॅर्स ऑफ द फारेस्ट’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की एक झलक साझा की। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शूटिंग के दौरान की एक फोटो भी शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जंगल में भटकती निगाहें।’

Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

इस कैप्शन ने फैंस की बेताबी भी बढ़ा दी है। ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तमन्ना भाटिया अहम भूमिका में होंगे। दोनों एक्टर्स की इस नई जोड़ी को बड़े परदे पर रोमांस करते हुए देखने के लिए ऑडियंस बेताब है।

इस फिल्म को दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार के निर्देशन में बनाया जा रहा है। यह मूवी शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित होगी। इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (टीवीएफ) दोनों मिलकर कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : सिद्धार्थ- तमन्ना की ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की रिलीज डेट बदली, अब 2026 में होगी रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here