अभिनेता अजय देवगन इस समय बैक टू बैक फिल्मों पर काम कर रहे हैं। कल रात उनकी फिल्म दे-दे प्यार दे 2 का ट्रेलर आया था। बताया जा रहा है कि दृश्यम 3 से फ्री होकर अजय देवगन, गोलमाल 5 पर काम करने वाले हैं।
फिल्म से जुड़े सोर्स ने गोलमाल 5 की शूटिंग लॉकेशन की डिटेल भी साझा कर दी है। साथ ही एक और अपडेट सामने आई है, जिसे सुनकर गोलमाल के फैंस का दिल खुशी से झूम जाएगा।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अगले साल गोवा में अपनी अगली फिल्म ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह खबर उनकी एक और फिल्म ‘दृश्यम 3’ के इसी साल दिसंबर में फ्लोर पर आने के ठीक बाद आई है। और एक और रोमांचक खबर ऑनलाइन सामने आ रही है कि इस धमाकेदार फिल्म सीरीज की पाँचवीं किस्त में करीना कपूर लौट सकती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, “निर्देशक अभिषेक पाठक चाहते हैं कि कहानी पहले दो भागों की तरह ही सटीक हो। टीम की प्लानिंग दिसंबर तक गोवा में शूटिंग शुरू करने और मार्च 2026 तक इसे खत्म करने की है। करीना कपूर की अजय के साथ शानदार केमिस्ट्री है।
अगर दोनों इस फिल्म में साथ नजर आते हैं तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। करीना कपूर की गोलमाल में वापसी फिल्म को अलग ट्विस्ट दे सकती है।
चर्चा यह भी है कि फिल्म में परेश रावल भी शामिल हो गए हैं। स्टारकास्ट की बात करें तो अभी अरशद वारसी , तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू के साथ इस फिल्म में शामिल हो चुके हैं।
बाकी की लिस्ट बाद में शेयर की जाएगी। बताते चले कि फिल्म का चौथा पार्ट 2017 में आया था, उसके बाद से ही फैंस को पार्ट 5 का इंतजार है।
ये भी पढ़े : दे दे प्यार दे 2 के ट्रेलर में कॉमेडी व इमोशंस का तड़का, अजय-रकुल की वापसी
ये भी पढ़े : गोलमाल 5 का आगाज 2026 में, अजय देवगन के साथ दिखेगा पुराना गैंग