यूपी के ऋषि व सानिध्य के बीच बालक एकल की खिताबी टक्कर

0
18

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवा टेनिस सितारों ने गुरुवार को आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश का परचम लहराया।

बालिका एकल में यूपी की मिराया फाइनल में

बालक एकल वर्ग में उत्तर प्रदेश के ऋषि यादव और सानिध्य द्विवेदी ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की, जबकि बालिका एकल वर्ग में मिराया अग्रवाल ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।

आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट

वहीं ऋषि यादव अब शुक्रवार को दोहरी चुनौती के साथ कोर्ट पर उतरेंगे। वह एकल और युगल दोनों खिताबों के लिए दावेदारी करेंगे।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट का प्रायोजक शालीमार ग्रुप है।

बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में तीसरी वरीय उत्तर प्रदेश के ऋषि यादव ने छठीं वरीय तेलंगाना के राघव प्रभु को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। शुरुआती सेट गंवाने के बाद ऋषि ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे सेमीफाइनल में आठवीं वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य द्विवेदी ने प्रदेश के ही अनुज कुमार को 6-0, 6-3 से पराजित किया। इस जीत के साथ बालक एकल फाइनल ऋषि यादव बनाम सानिध्य द्विवेदी के बीच खेला जाएगा, जो पूरी तरह उत्तर प्रदेश का मुकाबला होगा।

बालिका एकल के पहले सेमीफाइनल में गैर वरीय कर्नाटक की आद्या चौरसिया ने शीर्ष वरीय दिल्ली की स्नेह नंदल को 7-5, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सातवीं वरीय उत्तर प्रदेश की मिराया अग्रवाल ने दिल्ली की मेहर शर्मा को 6-3, 6-1 से पराजित करते हुए आत्मविश्वास से भरी जीत दर्ज की।

बालक युगल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। पहले सेमीफाइनल में ऋषि यादव व सानिध्य द्विवेदी ने पश्चिम बंगाल के श्रीयंश साहनी व कलश कुमार को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।

दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार व अनुरुद्ध कुमार की जोड़ी ने प्रदेश के ही मेहर खोसला व आरव भास्कर के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here