ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने मचाई धूम, 500 करोड़ क्लब में शामिल

0
34
साभार : गूगल

साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। शानदार कहानी, जबरदस्त एक्टिंग और भव्य विजुअल से फिल्म 17 दिनों में 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है।

मूल रूप से कन्नड़ में बनी ये फिल्म हिंदी डब वर्जन में तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 16 दिनों में अच्छा परफॉर्म किया। भारत में लगभग ₹493.75 करोड़ की कमाई की।

17वें दिन शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 12.50 करोड़ रुपये रहा। साथ ही फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इसका कुल कलेक्शन 506.25 करोड़ रुपये हो गया है।

‘कांतारा’ ने कमाई के मामले में देश की 8वीं सबसे धांसू फिल्म ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ दिया है। रणबीर कपूर की फिल्म ने देश भर में लाइफटाइम 502.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि ‘कांतारा अब 506.25 करोड़ के कलेक्शन पर पहुंच गई है।

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के कारण ही ये मसाला फिल्म होने के बावजूद अपना कमाल नहीं दिखा सकी।

हालांकि, इसने अपने तीसरे शनिवार जरूर उछाल मारी है। 17वें दिन 1.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 57.20 करोड़ रुपये है। फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े : बाहुबली के इस रिकॉर्ड को कांतारा: चैप्टर 1 ने तोड़ा, अब 2.0 व गदर 2 का नंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here