गबरू के रूप में लौटे सनी देओल, जन्मदिन पर फैंस को मिला खास तोहफा

0
29
Credits : Social Media

सनी देओल ने अपने 68वें बर्थडे पर अपनी नई फिल्म का ऐलान करते हुए मोशन पोस्टर साझा किया है। अभिनेता की इस नई फिल्म का नाम ‘गबरू’ है, जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।

एक्टर ने साथ में फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। सनी देओल के पास अभी एक से बढ़कर एक फिल्में लाइन में हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और अब ‘गबरू’ ने उनकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

अभिनेता ने 19 अक्टूबर को अपने 68वें बर्थडे पर ‘गबरू’ का मोशन पोस्टर साझा करके लिखा, ‘ताकत वो नहीं है जो आप दिखाते हैं, बल्कि वो है जो आप करते हैं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।

आप सभी के लिए कुछ है, जो इंतज़ार कर रहे हैं। ‘गबरू’ सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी। साहस, विवेक और करुणा की एक कहानी। मेरे दिल से… दुनिया के लिए।’

मोशन पोस्टर में सनी देओल को बेहद गंभीर और भावुक अवतार में दिखाया गया है। एक सीन में वह गोद में एक लड़की को लिए हुए हैं, जो खून से लथपथ है। इस सीन से फिल्म की कहानी को लेकर थोड़ा हिंट मिलता है।

यह एक एक्शन-एंटरटेनर होगी, जिसमें सनी देओल एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी शशांक उदयपुरकर ने लिखी है और वही डायरेक्टर हैं।

‘गबरू’ का मोशन पोस्टर देख एक फैन ने कहा, ‘सनी पाजी अब इमोशनल रोल में। इस गिफ्ट के लिए थैंक यू।’ दुसरे यूजर ने कहा, ‘बॉर्डर 2, जाट 2, लाहौर 1947, बाप, सूर्या, सफर, अपने 2, कोल किंग, रामायण पार्ट 1, रामायण पार्ट 2, गदर 3….इतनी सारी फिल्में?’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है गबरू सर।’ एक बोला, ‘आएगा और छा जाएगा गबरू।’

सनी देओल ने हाल ही ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग खत्म की, और इसके बाद वह ‘रामायण: पार्ट 1’ और ‘रामायण: पार्ट 2’ में हनुमान के किरदार की तैयारियों में लग गए।

सनी देओल इनके अलावा ‘लाहौर 1947’ और ‘गदर 3’ में भी नजर आएंगे। उनके पास ‘जाट 2’ भी है, जिसका पहले ही ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा अभिनेता के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है, जिनकी रिलीज डेट अभी तय नहीं है।

ये भी पढ़े : धुरंधर का टाइटल ट्रैक जोश व जुनून से भरपूर, फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here