अल्टीमेट खो-खो : प्लेऑफ से पहले दो करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा

0
449

पुणे: भारत की पहली फ्रेंचाइजी अधारित खो-खो लीग अल्टीमेट खो-खो ने अपने लीग चरण के दौरान बेहतरीन एक्शन के जरिये प्रशंसकों को चकित करने के बाद अब प्लेऑफ के लिए तैयार है। इस बारे में अल्टीमेट खो-खो ने उद्घाटन संस्करण के लिए दो करोड़ रुपये के इनामों की घोषणा की।

लीग के प्लेऑफ शुक्रवार से शुरू हो रहे है, जिसमें शीर्ष चार टीमें- गुजरात जायंट्स, ओडिशा जगरनॉस, तेलुगु योद्धास और चेन्नई क्विक गन्स खिताब के लिए भिड़ेंगे।

प्लेऑफ फॉर्मेट के नॉकआउट शेड्यूल के अनुसार, शीर्ष दो टीमें गुजरात जायंट्स (23 अंक) और ओडिशा जगरनॉट्स (21 अंक) शुक्रवार को क्वालीफायर 1 मैच खेलेंगे जबकि तीसरे व चौथे स्थान टीम टीमें तेलुगु योद्धास (19 अंक) और चेन्नई क्विक गन्स (15 अंक) दिन के दूसरे मुकाबले में एलिमिनेटर मैच खेलेंगे।

क्वालीफाइयर 1 में पराजित होने वाली टीम शनिवार को दूसरे क्वालीफाइयर मुकाबले में एलिमिनेटर की विजेता टीम से खेलेगी और दोनों क्वालीफायरों के विजेता रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगे।

अल्टीमेट खो-खो की चैम्पियन टीम को एक करोड़ रुपये की भारी-भरकम इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा जबकि उप-विजेता टीम को 50 लाख रुपये मिलेंगे। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 30 लाख रुपये के इनाम के अलावा 20 लाख रुपये के अन्य पुरस्कार भी होंगे।

अल्टीमेट खो खो के सीईओ और लीग कमिश्नर तेनजिंग नियोगी ने कहा, “इस खेल में बहुत सी संभावनाएं हैं और हम इसे अगले स्तर तक लेकर जाने के लिए अपना सबकुछ झोंक देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे यकीन है कि यह इनामी राशि ना केवल टीमों को बल्कि खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल के अगले सितारों को भी प्रोत्साहित और प्रेरित करेगी।

यह गैर-ओलंपिक और गैर-क्रिकेटीय टूर्नामेंट के किसी भी भारतीय लीग के पहले सीज़न के लिए यकीनन सबसे बड़ा पुरस्कार पूल है। इस लीग में वजीर्स अभिनंदन पाटिल (गुजरात जायंट्स) और सुभाषीश संतरा (ओडिशा जगरनॉट्स) ने क्रमशः 73 और 49 आक्रमण अंक हासिल करके अपनी टीमों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ये भी पढ़े : गुजरात पर रिकॉर्ड जीत से तेलुगू योद्धाज तीसरे पायदान पर

लीग में तेलुगु योद्धास और चेन्नई क्विक गन्स का क्रमश: छह और पांच मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का सफर मिलाजुला रहा। चेन्नई क्विक गन्स के ऑल-राउंडर रामजी कश्यप वर्तमान में 19.49 मिनट के समय के साथ लीग में शीर्ष डिफेंडर हैं और वह 103 अंक लेकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ अटैकर भी हैं।

उनसे आगे राजस्थान वारियर्स के मजाहर जमादार (105 अंक) हैं। तेलुगु योद्धास के कैम्प में अरुण गुंकी ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिनके ऊपर सबकी नजरें रहेंगी। वह 7.78 अंक प्रति मैच की औसत के साथ 70 अंक अपने नाम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here