पुणे: ओडिशा जगरनाट्स ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-1 मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 57-43 के अंतर से हराकर अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन के फाइनल का टिकट कटा लिया है।
गुजरात की 4 सितम्बर को होने वाले फाइनल में खेलने की उम्मीदें हालांकि अब भी बरकार हैं। अब क्वालीफायर-2 में उसका सामना तेलुगू योद्धाज से होगा, जिसने शुक्रवार को ही एलिमिनेटर मुकाबले में चेन्नई क्विक गन्स को 61-43 से हराया। ओडिशा की जीत में सूरज लांडे (13 अंक) और आदित्य कुंडाले (10 अंक) की अहम भूमिका रही।
अर्जुन सिंह ने भी 9 अंक बनाए। इसके अलावा दिलीप कांधावी (3.48 मिनट) ने अंतिम टर्न में 6 बोनस दिलाकर अपना योगदान तय किया। गुजरात की ओर से अभिनंदन पाटिल ने सबसे अधिक 10 अंक बनाए। गुजरात ने टास जीतकर डिफेंड करने का मन बनाया लेकिन ओडिशा ने पावरप्ले लेकर उसके पहले बैच को बोनस लेने से रोक दिया।
इसी तरह उसे दूसरे बैच को 2.29 मिनट में आउट कर 15-0 की लीड ले ली। ओडिशा ने इस टर्न की समाप्ति 23-0 की लीड के साथ की। जवाब में गौतम एमके ने पावरप्ले के बीच ओडिशा को दो बोनस दिलाकर स्कोर 25-7 कर दिया। हालांकि उसके दूसरे बैच को 1.30 मिनट में समेट गुजरात ने स्कोर 15-25 कर लिया।
तीसरे बैच से अविनाश देसाई (2.38 मिनट) औऱ मिलिंद चावरेकर (2.38 मिनट) बोनस दिलाकर पहले हाफ तक ओडिशा को 27-18 से आगे रखा। ओडिशा ने तीसरे टर्न में पावरप्ले से शुरुआत की और गुजरात के पहले बैच को 1.42 मिनट में आउट कर अपनी लीड दोगुनी कर ली।
ये भी पढ़े : आदर्श और प्रतीक का कमाल, तेलुगू योद्धाज क्वालीफायर-2 में, चेन्नई पराजित
दूसरे बैच से अनिकेत पोटे (2.38 मिनट) ने गुजरात को बोनस दिलाया। इस टर्न की समाप्ति तक ओडिशा ने 51-20 की लीड ले ली। अंतिम टर्न में गुजरात ने पावरप्ले सी शुरुआत की और पहले बैच को 1.45 मिनट में आउट कर स्कोर 27-51 कर दिया।
दूसरे बैच से दिलीप कांधावी (3.48 मिनट) ने ओडिशा को 6 बोनस दिलाकर गुजरात को जीत से दूर कर दिया। इस तरह लीग स्तर का टेबल टापर क्वालीफायर-2 खेलने को मजबूर हुआ जबकि ओडिशा ने फाइनल का टिकट कटाया।
एलिमिनेटर में तेलुगू योद्धाज ने चेन्नई क्विक गन्स को हराया
इससे पहले, अपने कप्तान व वजीर प्रतीक वैकर और आदर्श मोहिते के बेहतरीन खेल की बदौलत तेलुगू योद्धाज ने एलिमिनेटर मुकाबले में चेन्नई को 61-43 के अंतर से हराया। मोहिते ने 6 शिकार करते हुए 16 अंक बनाए जिसमें 12 डाइव, 3 पोल डाइव और 3 स्काई डाइव शामिल हैं।
दूसरी ओर प्रतीक ने 6.03 मिनट समय के साथ कुल 8 बोनस अंक हासिल किए और अटैक में पांच अंक भी बनाए। इसके अलावा अवधूत पाटिल ने 7 औऱ दूसरे वजीर सचिन भारगो ने छह अंक बनाए। चेन्नई के लिए अमित पाटिल ने छह बोनस दिलाने के अलावा अटैक से भी 6 अंक हासिल किए। मदन के हिस्से भी 8 अंक आए।
योद्धाज ने टास जीतकर अटैक करने का फैसला किया औऱ पहले हाफ के पहले टर्न की समाप्ति तक 19-6 की लीड ली। पावरप्ले के बावजूद चेन्नई के रामजी कश्यप (3.17 मिनट) औऱ अमित पाटिल (3.59 मिनट) चार बोनस अंक लेने में सफल रहे। इसके बाद अमित ने दो और बोनस दिलाए।
दूसरे टर्न में कप्तान प्रतीक वैकर (3.44 मिनट) ने बेहतरीन अटैक दिखाते हुए योद्धाज को छह बोनस अंक दिलाए। तीसरे बैच से प्राज्वल केएच को आउट कर चेन्नई ने मैच में पहली बार लीड ली। हाफ टाइम तक स्कोर चेन्नई के पक्ष में 26-25 था।
तीसरे टर्न में योद्धाज ने चेन्नई के तीन बैच को आउठ कर 56-26 की लीड ले ली। फिर उसने इस टर्न की समाप्ति तक अंततः 59-26 की लीड ली। अंतिम टर्न में कप्तान वैकर (2.59 मिनट) ने योद्धाज को दो और बोनस अंक दिलाए।
तमाम प्रयासों के बावजूद चेन्नई की टीम स्कोर को 43-61 तक ही पहुंचा सकी और इस तरह उसका सफर यहीं समाप्त हो गया। अल्टीमेट खो खो को अमित बर्मन ने खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से प्रमोट किया है।
टूर्नामेंट के लिए 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दांव पर है। खिताब विजेता को प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपया मिलेगा, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 50 लाख और 30 लाख रुपये मिलेंगे