चतुर्थ शिवानी कप कराटे चैंपियनशिप नौ नवंबर को

0
77

लखनऊ। लखनऊ के विभिन्न स्कूलों व क्लबों के कराटे खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को दिखाने का मौका 9 नवंबर को होने वाली चतुर्थ शिवानी कप कराटे चैँपियनशिप में मिलेगा।

कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम में होगा।

चैंपियनशिप के बारे में शिवानी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ सुधीर दुबे ने बताया कि एक दिवसीय इस चैंपियनशिप में 46 स्वर्ण, 46 रजत व 92 कांस्य सहित कुल 184 पदक पर दांव पर होंगे।

चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर व कैडेट आयु वर्ग में काता के 12 सहित कुमिते के 34 भार वर्गो में स्पर्धाएं होंगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 7007692344 पर संपर्क कर सकते है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती विजेता ट्रॉफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here