कोल्लार : क्षेत्रीय गांव शिवगिरी स्थित फार्म हाउस पर आयोजित देवउठनी एकादशी समारोह के क्रम में बच्चों और उनके अभिभावकों द्वारा 101 फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।

पौधरोपण का शुभारंभ एक बच्ची सिद्धि पांडेय द्वारा कराया गया, जिसका जन्मदिन भी उसी दिन था। समारोह में डॉ. शीलकुमार पांडेय, सुमन पांडेय, सौरभ पांडे, राजू, काव्या, तेज पांडेय, आलोक दानी, मृदु, मनिषा, नाव्या,अथर्व समेत क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : साहित्य और संस्कृति की गहराई को उजागर करती ‘कृतियों की भूमि’










