लालगंज के अमान मंसूरी नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो के लिए चयनित

0
88

लालगंज रायबरेली : अमान मंसूरी का नेशनल स्कूल गेम की ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ जम्मू मे आयोजित हो रही नेशनल प्रतियोगिता मे ऑल इण्डिया सीबीएसई बोर्ड की टीम की ओर से नेशनल स्कूल गेम मे प्रतिभाग करेंगे! जिला ऐसोसिएशन ने प्रतियोगिता मे रवाना होने से पूर्व खिलाडी का लालगंज मेन ब्रांच मे स्वागत किया.

9 से 13 नवम्बर तक जम्मू मे आयोजित होने वाली 69वी नेशनल स्कूल गेम की ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे डलमऊ ताइक्वांडो क्लब मे कोच महताब आलम से प्रशिक्षण लें रहे अमान मंसूरी का चयन इटावा मे आयोजित हुई सीबीएसई बोर्ड की नेशनल प्रतियोगिता मे किया गया था.

इस प्रतियोगिता मे अमान ने न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल लालगंज की ओर से प्रतिभाग किया और स्वर्ण पदक जीता था/ नेशनल प्रतियोगिता मे रवाना होने से पूर्व रायबरेली जिला ताइक्वांडो ऐसोसिएशन ने कस्बे के डा•रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज मे खिलाडी का फूल माला पहना कर तथा मुँह मीठा करा कर स्वागत किया.

इस अवसर पर ताइक्वांडो ऐसोसिएशन के जिला सचिव अताउर रहमान, बॉक्सिंग जिला सचिव संतलाल, वुशू की जिला सचिव पूनम यादव, रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार प्राप्त डिम्पी तिवारी,डलमऊ ब्रांच के कोच महताब आलम,रैयान रहमान,अनान्या आदि लोग मौजूद रहें.

ये भी पढ़े : लालगंज में बेटियों को मिला आत्मविश्वास बढ़ाने का मंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here