श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय लखनऊ में आज 53वीं, वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ, मुख्य अतिथि, रत्न संजय कटियार, महा निरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, लखनऊ , विशिष्ट अतिथि, डॉ आनंद किशोर पाण्डेय, निर्देशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया एवम श्री जी शुक्ला, मंत्री प्रबंधक, महाविद्यालय प्रबंधन समिति, के कर कमलो द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
बीएसएफ के महा निरीक्षक रत्न संजय कटियार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, रत्न संजय कटियार,ने छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद में महत्वपूर्ण है प्रतिभागिता। प्रतिभागिता हमे बहुत कुछ देती है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को टीम भावना के महत्व को समझाते हुए कहा कि, टीम का सदस्य बनकर काम करने से व्यक्तिगत एवं सामूहिक दोनों तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।
एक अच्छी टीम का हिस्सा बनकर हम विशाल लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने महाविद्यालय से पूर्व में निकली हुई विश्व स्तरीय खेल प्रतिभाओं का जिक्र करते हुए महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, डॉ आनंद किशोर पाण्डेय ने कहा कि अच्छे संसाधन और खिलाड़ी की लगन दोनों के संयोजन से खेल का निखार होता है। अच्छे खेल के लिए दोनों ही आवश्यक है।
उन्होंने महाविद्यालय स्पोर्ट्स ग्राउंड की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी ग्राउंड से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी राष्ट्र को मिले हैं और वर्तमान में भी यह सिलसिला जारी है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड, संसाधन और खेल के विकास एवं खेल सुविधा प्रबंधन के लिए उनका अनुभव और संसाधन हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने दो दिनों तक चलने वाली एथलेटिक मीट में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। उन्होंने महाविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं में खेल भावना विकसित करने के लिए किया जा रहे हैं प्रयासों का जिक्र किया।
एथलेटिक मीट की संयोजक, प्रो मधु गौड ने बताया कि एथलेटिक मीट के प्रथम दिन हुई प्रतियोगिताओं में लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉर्टपट, जैवलिन थ्रो तथा दौड़ प्रतियोगिताओं प्रमुख रही। जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि आज और कल दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। साथ ही मुख्य अतिथि, डॉ सैयद रफत जुबेर रिजवी, ट्रेजरर, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कर कमरों द्वारा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
आज उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम का संचालन, डॉ रीना सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मधु गौड़ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, स्पोर्ट्स बोर्ड के सभी सदस्य, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे, उत्तर प्रदेश हॉकी ने मनाया गर्व व सम्मान का पर्व













