मध्यांचल ने जीती शक्ति कप क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी

0
89

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच पवन राय (106) के तूफानी शतक से मध्यांचल विद्युत विकास निगम लिमिटेड ने शक्ति कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का खिताब फाइनल में यूपीपीटीसीएल को एकतरफा 110 रन से हराकर जीत लिया।

सेज क्रिकेट ग्राउंड पर मध्यांचल क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पवन राय ने मात्र 63 गेंदों पर 9 चौके व 5 छक्के से 106 रन की शतकीय पारी खेली।

दिनेश कुमार ने 33 व पंकज बोरा ने 21 रन जोड़े। जवाब में यूपीपीटीसीएल की टीम 15.1 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई। टीम से अभय चौबे ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। मध्यांचल से अमित राय व बीके सक्सेना ने 3-3 जबकि विपिन प्रकाश ने 2 विकेट चटकाए।

दिनेश कुमार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अमित आर्यन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। मध्यांचल के कप्तान प्रदीप वर्मा को सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज बीके सक्सेना व सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पवन राय चुने गए।

मुख्य अतिथि जीडी द्विवेदी (निदेशक वितरण, यूपीपीसीएल), विशिष्ट अतिथि निदेशक वितरण संजय मल्होत्रा (यूपीपीसीएल) व अपर सचिव प्रथम विनोद कुमार मिश्र (यूपीपीसीएल) ने पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक से तरुन कुमार सहित इमरानुल हक, विनय कुमार, दानिश मुज्तबा, क्रीड़ाधिकारी देवाशीष तिलक तथा नवीन जयसवाल, शिवा शंकर पाण्डेय, सिद्धार्थ राय अनुज वाजपेई, विशाल वर्मा, अंकित यादव आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन  किया।

ये भी पढ़ें : 8वीं इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025: CGST-CUSTOM बना चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here