डिप्टी सीएम ने सिविल हास्पिटल में लिया लेवाना होटल अग्निकांड पीड़ितों का हालचाल

0
216

लखनऊ। हजरतगंज स्थित लेवाना होटल अग्निकांड पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दुख जताया है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद  डिप्टी सीएम पीड़ितों की सेहत का हालचाल लेने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। पीड़ितों को पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

सरकार कराएगी घटना की जांच, पीड़ितों का होगा मुफ्त इलाज

उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है।सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से डिप्टी सीएम ने मुलाकात की। हादसे से जुड़ी जानकारी ली।

डिप्टी सीएम पर बृजेश पाठक ने जताया दुख, पीड़ितों के प्रति  जताई संवेदना

अग्निकांड से प्रभावित लोगों को पूरी मदद का भरोसा दिलाया। डिप्टी सीएम इलाज में जुटे डॉक्टरों से भी मिले । मरीजों को पुख्ता इलाज मुहैया कराने के उन्होंने निर्देश दिए।

मुफ्त मिलेगा इलाज

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अग्निकांड पीड़ितों को सिविल, केजीएमयू व बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉक्टरों से कहा पूरा इलाज मुफ्त होगा। प्रत्येक मरीज की सेहत से जुड़ी जानकारी मुझसे लगातार साझा करते रहें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर सूचना दें। इलाज में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।

अब होगी सभी होटलों की जांच, इमरजेंसी एग्जिट नहीं होने पर होगा बंद

डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना की जांच होगी। सरकार ने मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में टीम गठित की है। लेवाना अग्निकांड के बाद एडवाइजरी जारी की गई।

राजधानी के सभी होटल, अस्पतालों में इमरजेंसी एग्जिट, फायर एनओसी की जांच होगी। फायर उपकरणों की जांच होगी। जिन होटलों में इमरजेंसी एग्जिट नहीं वो बंद होंगे। दमकल विभाग एक्शन लेगा। दमकल विभाग, जिला प्रशासन, एलडीए अभियान चलाएगा।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में अब नालों के पानी से होगी फसलों की सिंचाई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here