अक्षय–सैफ की ‘हैवान’ में मोहनलाल का कैमियो, सेट से सामने आई तस्वीर

0
70
Priyadarshan (@priyadarshan.official)

अक्षय कुमार और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘हैवान’ लगातार चर्चाओं में है। फिल्म का शूट अभी जारी है और प्रियदर्शन निर्देशित इस फिल्म में अब मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की भी एंट्री हो गई है।

ये पहले से ही कहा जा रहा था कि मोहनलाल इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अब ये कंफर्म हो गया है कि मोहनलाल फिल्म का हिस्सा हैं और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है।

निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘हैवान’ के सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान और मोहनलाल सहित एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी नजर आ रही है।

Priyadarshan (@priyadarshan.official)

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी को देखो यह कैसे बदलती है। मैं यहां हूं, ‘हैवान’ के शूटिंग सेट पर, अपने सबसे बड़े क्रिकेट नायकों में से एक और अपने पसंदीदा फिल्म आइकन के बेटे के साथ काम कर रहा हूं। सच में, भगवान दयालु हैं।’

मोहनलाल ‘हैवान’ में कैमियो करते दिखेंगे। फिल्म में सैफ अली खान एक अंधे की भूमिका निभाएंगे, जबकि अक्षय कुमार फिल्म में विलेन बने हुए हैं।

मोहनलाल की जो तस्वीर प्रियदर्शन ने साझा की है, उसको देखकर ऐसा लगता है कि वो भी फिल्म में एक ब्लाइंड मैन का किरदार निभाएंगे। क्योंकि उनके और सैफ अली दोनों की आंखों पर काला चश्मा और हाथों में ब्लैक स्टिक नजर आ रही है। हालांकि, अभी तक मोहनलाल के किरदार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बात करें मोहनलाल के वर्कफ्रंट की तो इस साल अब तक मोहनलाल की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें ‘एल 2 एम्पुरान’, ‘थुडारम’ और ‘हृदयपूर्वम’ शामिल हैं।

वहीं उनकी अगली फिल्म ‘वृषभ’ भी अपनी रिलीज को तैयार है। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। यह एक पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसके अलावा ममूटी और फहाद फासिल के साथ अगली फिल्म ‘पैट्रियट’ में भी मोहनलाल नजर आने वाले है।

ये भी पढ़े : प्रियदर्शन निर्देशित हैवान में दो पावरहाउस स्टार्स का धमाकेदार फेस-ऑफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here