प्रदेश के एक लाख से अधिक सरकारी स्कूलों में अब नल से शुद्ध पेयजल

0
315

लखनऊ। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना यूपी के संवरते कल और बदलती तस्वीर को नया रूप दे रही है। योजना से जहां बुंदेलखंड, विंध्य, पूर्वांचल समेत यूपी के ग्रामीण अंचलों में घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। वहीं यूपी के 1 लाख से अधिक सरकारी विद्यालयों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है।

जल जीवन मिशन योजना से 111232 स्कूलों के बच्चों को मिल रहा  लाभ

योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पीने के लिए अब शुद्ध पानी मिल रहा है। उनको पीने के पानी के लिए अब क्लास नहीं छोड़नी पड़ती है। परिसर में लगी टोटिंयों से शुद्ध पीने का पानी विद्यालयों में ही मिल रहा है। बच्चे हाथ धोने के लिए विद्यालय के नल का उपयोग कर रहे हैं।

परिसर में ही पानी की बचत के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गये हैं और पानी के फिर से उपयोग का प्रबंध भी किया गया है। सरकार की योजना यूपी के समस्त सरकारी विद्यालयों को हर घर नल योजना से जोड़ने की है। सरकार के प्रयास से विद्यालयों में शुद्ध पेयजल पहुंचने से जहां बच्चों के भविष्य में सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में अब नालों के पानी से होगी फसलों की सिंचाई 

वहीं मूलभूत सुविधा का लाभ मिलने से उनको काफी राहत भी मिली है। योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में हर घर जल योजना से पानी के कनेक्शन किए जा रहे हैं।

विभाग ने प्रदेश के 111232 सरकारी स्कूलों में नल कनेक्शन कर दिये हैं और यहां शुद्ध पेयजल पहुंचने लगा है। बचे हुए सरकारी स्कूलों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है।

पानी की बचत के साथ उसके पुन: उपयोग के भी प्रबंध

जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना जहां शुद्ध पेयजल की सुविधा दे रही हैं। वहीं पानी की बचत के साथ उसके पुन: उपयोग पर भी उसका जोर है। बता दें कि यूपी के स्कूलों में 89894 से अधिक टेप कनेक्शन टायलेट में, 90963 से अधिक टेप कनेक्शन हाथ धोने के लिए किये गये हैं।

134 से अधिक स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गये हैं और 160 स्कूलों में पानी के पुन: उपयोग का प्रबंधन कर दिया गया है। इस बारे में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाई गई जल जीवन मिशन योजना हर तबके के लिए लाइफ लाइन साबित हो रही है।

खास तौर से ग्रामीण इलाकों के लिए यह योजना उपयोगी और लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाली है। योगी सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई करके उनको स्वस्थ और योग्य बनाने का काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here