लखनऊ। विश्व साक्षरता दिवस- 2022 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “किताब दान अभियान” का शुभारंभ ट्रस्ट के कार्यालय, 25 / 2G, सेक्टर- 25, इंदिरा नगर, लखनऊ में किया गया।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल व न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल ने “किताब दान अभियान का शुभारंभ करते हुए आमजन से जनहित हेतु किताबें, मैगजीन, नोट्स, जानकारीपूर्ण अखबार व स्टेशनरी दान करने की अपील की।
अभियान के तहत दान में प्राप्त शैक्षणिक सामग्री को जरूरतमंद संस्थानों और छात्रों में वितरित किया जाएगा। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल युग में भी किताबों का महत्व कम नहीं हुआ है, क्योंकि किताब भले ही जितनी भी पुरानी हो लेकिन ज्ञान कभी पुराना नहीं होता हैl
ये भी पढ़े : शिक्षक ही हमारे अंदर डालते हैं शिक्षा का गुण : डॉ ज्योत्सना सिंह
इसलिए यदि आपके घर में कोई भी किताब, जिसे आप पढ़ चुके हो, उसे दान कर दीजिए जिससे कोई और भी उन किताबों से ज्ञानार्जन कर सके। आपकी दान की हुई किताबें लखनऊ शहर के विभिन्न स्कूलों व जरूरतमंद
विद्यार्थियों में वितरित की जाएंगी।
डॉ.रूपल अग्रवाल ने किताबों को व्यक्ति का सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने वर्ष 2012 में “वस्त्र दान अभियान” की शुरुआत की थी व आप सभी के सहयोग से आज भी निरंतर आपके
द्वारा दान किए हुए वस्त्रों से जरूरतमंदों व निराश्रित लोगों की मदद की जा रही है।
इसी कड़ी में आज विश्व साक्षरता दिवस पर “किताब दान अभियान” का शुभारंभ किया गया है l जनहित में आप सभी से अपील है कि किताब दान अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर “साक्षर भारत, संपन्न भारत” के सपने को साकार करने में हमारा साथ दीजिए क्योंकि आपकी एक छोटी सी मदद से अनगिनत बच्चों का भविष्य संवर सकता है।
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवक तथा रितिका कनौजिया, ममता कनौजिया, नेहा मौर्या, नीशू सोनी, सोनू पाल, कोमल वर्मा, मानसी वर्मा, आकांक्षा खरे, संगीता श्रीवास्तव, लक्ष्मी, कामिनी, ममता वर्मा, गुंजन शर्मा, दिपांशी यादव, पूजा यादव, पूनम, नंदनी कुमारी, किरन पाल, ख़ुशी कश्यप, अंशिका, किरन लता, पूजा पाल, रतन लता शामिल हुए।