फैंस की हाई डिमांड पर धुरंधर का कव्वाली ट्रैक ‘इश्क जलाकर कारवां’ रिलीज

0
66
@saregamaglobal

फिल्म ‘धुरंधर’ के निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना ‘इश्क जलाकर कारवां’ जारी कर दिया है। फिल्म निर्माताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘धुरंधर’ ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया। इसलिए फैंस के हाई डिमांड पर फिल्म का नया गाना ‘इश्क जलाकर कारवां’ रिलीज किया गया है।

गाने ‘इश्क जलाकर कारवा’ की बात करें, तो यह एक कव्वाली ट्रैक है, जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। यह गाना शाश्वत सचदेव, शहजाद अली, सुभदीप दास चौधरी, अरमान खान द्वारा गाया गया है। वहीं इसमें म्यूजिक शाश्वत सचदेव और रोशन लाल ने दिया है।

इस गाने के रिलीज होते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई। कुछ यूजर्स इसे बेहद पंसद कर रहे हैं। कुछ नेटिजंस रोमांटिक गाने की डिमांड कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस पर क्या फैसला लेते हैं।

आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन, सारा अर्जुन, राकेश बेदी सहित अन्य स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा कुछ तो सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े : ‘धुरंधर’ का ट्रेलर जारी, खून-खराबे और हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here