कर्नल एस.एन. मिश्रा ओबीई मेमोरियल 21वां इंटरस्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, 16 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत

0
31

लखनऊ। राजधानी के कर्नल एस.एन. मिश्रा ओबीई मेमोरियल में इंटरस्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ विद्यालय के नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट मैदान पर किया गया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के विधि सलाहकार अभय प्रकाश नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन का बाद उन्होंने खिलाड़ियों को सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शहर के प्रमुख विद्यालयों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण यू-ट्यूब पर भी किया जा रहा है। सभी टीमों को चार पूल—A, B, C और D—में विभाजित किया गया है। प्रत्येक पूल में चार टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट 3 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

पहले दिन पूल A के मुकाबले—6 रोमांचक लीग मैच

पहले दिन पूल A में कुल छह मैच खेले गए, जहां हर टीम ने तीन-तीन मुकाबले खेले। जनका प्रदर्शन इस प्रकार रहा—

द मिलेनियम स्कूल: दो मैच जीते

विश्वनाथ अकैडमी: एक मैच जीता

सेठ एमआर जयपुरिया (गोयल कैंपस): एक मैच जीता, एक मैच टाई

इरम पब्लिक इंटर कॉलेज: एक मैच जीता, एक मैच टाई

पूल A से सेठ एमआर जयपुरिया और द मिलेनियम स्कूल सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

मैन ऑफ द मैच (पहला दिन)

अर्णव – द मिलेनियम स्कूल

ऋषभ भट्ट – विश्वनाथ अकैडमी

फैज – इरम पब्लिक स्कूल

सूर्यांश – एमआर जयपुरिया

आदित्य सिंह – विश्वनाथ अकैडमी

टूर्नामेंट के शुभारम्भ पर विद्यालय के संस्थापक टीन. मिश्र, प्रबंधक सन्मय शुक्ला, डायरेक्टर प्रीति त्रिवेदी, प्रधानाचार्या पूजा सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र और छात्राएँ उपस्थित रहे। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह इस टूर्नामेंट को विशेष बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here