लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी के युवा कोच सुमित मकरानिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारत का मान बढ़ाया है।
उन्होंने इंटरनेशनल जिम्नास्टिक फेडरेशन द्वारा आयोजित पुरुष आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक XVI साइकिल की अंतरराष्ट्रीय जज परीक्षा में सफलता हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय जज बनने का गौरव अर्जित किया।
सुमित ने झांसी में शुरुआती प्रशिक्षण के बाद वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर से औपचारिक शिक्षा प्राप्त की। वे एकलव्य स्टेडियम, आगरा के हॉस्टल में रहे, जहाँ उन्होंने जिम्नास्टिक्स की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग जारी रखी।
उन्होंने एनआईएस में जिम्नास्टिक में डिप्लोमा भी हासिल किया है और उनके तैयार किए कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं, जो उनके कोचिंग कौशल और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण हैं।
ये भी पढ़ें : के.श्रीकांत की धमाकेदार जीत, प्रियांशु राजावत व उन्नति हुड्डा भी अंतिम आठ में













