लखनऊ। भारतीय जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल जूनियर बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
हैंडबॉल एसासिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि थाईलैंड के पट्टाया में 22 से 29 नवंबर, 2025 तक आयोजित इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने हांगकांग को 30-24 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल जूनियर बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट
भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश के लखनऊ की सौम्या श्रीवास्तव व वाराणसी की श्यामा हैंडबॉल अकादमी की सुमन यादव भी खेल रही है। टीम की जीत में हिमाचल प्रदेश की सुजाता व सुमन यादव ने आठ-आठ गोल दागे। कोच प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उम्दा खेल दिखा रही भारतीय लड़कियां अब फाइनल में उज्बेकिस्तान की टीम से भिड़ेंगी।
हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, महासचिव डा.तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और आशा जताई कि भारत फाइनल जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट हासिल करेगा।
ये भी पढ़ें : लखनऊ की शानदार जीत, लगातार तीसरी बार जीता खिताब













