मेहर-शैलेंद्र ने जीता पुरुष युगल खिताब, अंडर-12 में अन्वेशा व तेजस चैंपियन

0
59

लखनऊ। मेहर व शैलेंद्र ने द्वितीय डा.केएल गर्ग स्कालरशिप टेनिस टूर्नामेंट में कोर्ट पर बेहतरीन जुगलबंदी की बदौलत पुरुष युगल खिताब अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर अंडर-12 में अन्वेशा व तेजस, अंडर-14 बालक में कृष्णा सिंह व अंडर-10 बालक में सार्थक शुक्ला चैंपियन बने। पुरुष एकल सेमीफाइनल में जीत से अनुरुद्ध व अनुज ने खिताबी भिड़ंत तय की।

द्वितीय डा.केएल गर्ग स्कालरशिप टेनिस टूर्नामेंट

एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुरुष युगल फाइनल में शैलेंद्र व मेहर ने अनुज व अनुरुद्ध को 7-5 से हराया।

अन्य फाइनल मुकाबलों में बालिका अंडर-12 में अन्वेशा ने सिया को 8-6 (4-3) से हराया जबकि बालक अंडर-12 में तेजस ने अभय पाल को 4-0 से हराया। बालक अंडर-14 में कृष्णा सिंह ने अर्णव श्रीवास्तव को 6-3 से, बालक अंडर-10 में सार्थक शुक्ला ने अधिराज सिंह को 4-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती।

पुरुष एकल सेमीफाइनल में अनुरुद्ध ने यश को 7-5 से और अनुज ने राहुल को 7-4 से हराया। बालक अंडर-18 सेमीफाइनल में अनुरुद्ध कुमार ने अथर्व गोयल को 7-1 से व अनुज कुमार ने रोहिन राज को 7-2 से पराजित किया।

बालक अंडर-16 सेमीफाइनल में रोहिन ने मोहम्मद आरिज़ को 7-5 से एवं अर्णव चौहान ने शौर्य सिंह को 7-4 से हराया। टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार आठ दिसंबर को शाम 5 बजे आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि एफिल ग्रुप के चेयरमैन एसके गर्ग होंगे।

ये भी पढ़ें : यश, अनुरुद्ध, राहुल और अनुज पुरुष एकल के सेमीफाइनल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here