सिंधी प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत, 17 से 21 दिसंबर तक होगी प्रतियोगिता

0
172

लखनऊ। सिंधी समाज के युवाओं को मंच देने के लिए लगातार कई साल से हो रहे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सिंधी प्रीमियर लीग के आयोजन की की किक ऑफ सेरेमनी आज हुई।

इसी क्रम में बाबा साई मोहन लाल ने अपनी पावन उपस्थिति में इस शानदार आयोजन के शुरुआत की। उन्होंने सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 की कोर टीम के साथ लीग के ग्रुप्स ड्रा करवाया और टूर्नामेंट के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

बाबा साई मोहन लाल के आशीर्वाद से हुई किक ऑफ सेरेमनी 

लीग के संयोजक सतेंद्र भवनानी ने बताया कि हर बार की भांति इस वर्ष भी यह लीग आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर के मैदान में खेली जाएगी, जहां इसका आयोजन आगामी 17 से 21 दिसंबर 2025 तक होगा।

इस बार लीग में लखनऊ और पूरे देशभर की कुल 16 टीमें विजेता ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी। वहीं सभी मुकाबले रोमांचक नॉकआउट फार्मेट मे खेले जाएंगे।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) …….. विनोद पंजाबी ने बताया कि इस बार लीग में कई खास आकर्षण भी होंगे। इसमें वेटरन की 4 टीमें अपने अनुभव और जुनून का संगम दिखाने को तैयार है जबकि अंडर-14 श्रेणी की 2 टीमें भविष्य के सितारों को चमकने का मौका देंगी।

लीग के संयोजक भीमेश अठवानी व कपिल सावलानी ने बताया कि हर मैच के मैन ऑफ द मैच के साथ टूर्नामेंट के विशेष पुरस्कार सहित विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी मिलेगा।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि सिंधी समाज की एकता, उत्साह और गौरव का महापर्व है।

इस दौरान क्रिकेट के साथ मनोरंजन, गेम्स, संगीत, फूड स्टॉल्स और कई अन्य गतिविधियां भी होंगी, जिनका आनंद पूरा शहर उठाएगा.

किक ऑफ सेरेमनी के अवसर पर अजय डेंबला, हंसराज राजपाल, संजय आहूजा, संजय गुरनानी , राजा राम भगवानी, अजय अठवानी, संदीप आहूजा, राज अठवानी, राकेश अठवानी, पुलकित राजपाल तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पोस्टर की लॉन्चिंग से बजी सिंधी प्रीमियर लीग की घंटी, 17 दिसंबर से शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here