लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल में शनिवार को प्री-प्राइमरी सेक्शन की एथलेटिक्स मीट बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित की गई। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी ऊर्जा और खेल भावना से मैदान को खुशियों से भर दिया।
सबसे पहले प्ले ग्रुप की बालिकाओं हेतु ‘पॉप द बलून रेस’ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नन्हे बच्चों ने अपनी लचक और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके बाद नर्सरी के बच्चों ने हूला-हूप रेस में भाग लिया|बड़े ही रोमांचक ढंग से बच्चों ने रिंग्स इक्कट्ठे किये.
के० जी० –‘अ’ की बालिकाओं ने बाधा रेस एवं के० जी०- ‘ब’ की बालिकाओं ने थ्री लेग रेस में भाग लिया. इस रेस ने कार्यक्रम में और भी रोमांच भर दिया, जहाँ बच्चों ने अपने साथी के साथ तालमेल बिठाते हुए लक्ष्य तक पहुँचने के लिए पूरी मेहनत की।
प्ले ग्रुप के बालकों ने ‘ स्प्रिंट रेस’, नर्सरी के बालकों ने ‘कोन में गेंद’ प्रतियोगिता में भाग लिया | वहीँ के० जी० ‘अ’ एवं ‘ब’ के बालकों ने रिले रेस भाग लेते हुए फिनिश लाइन तक पहुँचने की रोमांचक कोशिश की। खेल मैदान में बच्चों की हँसी और उत्साह ने सभी का मन मोह लिया। सभी बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का सबसे रोमांचक पल रहा जब अभिभावकों की रेस आरंभ की गई. इसके पूर्व विद्यालय के डायरेक्टर आशीष पाठक, डायरेक्टर मैम शालिनी पाठक, मेंटर एस. के. मिश्रा, प्रधानाचार्या मीनू श्रीवास्तव, सलाहकार प्रवीण पाण्डे एवं हेड मिस्ट्रेस संगीता सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् रंग-बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा गया और के० जी० ‘अ’ एवं ‘ब’ के बच्चों ने टॉर्च जला कर अद्भुत् प्रस्तुति दी. खेल प्रतियोगिताएँ आरंभ होने से पहले गणेश वंदना पर सीनियर सेक्शन के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
खेल प्रतियोगिताओं के बाद विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानाचार्या मीनू श्रीवास्तव ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं।
ये भी पढ़ें : एक्सीलिया स्कूल ने ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह को जन्मदिन पर किया याद













