लखनऊ : 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ द्वारा लखनऊ छावनी स्थित 02 एमटी बटालियन एसएमसी सेंटर में 1 दिसम्बर से शुरू हुआ दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पूरा हो गया। इस शिविर में एनसीसी के 285 बालक कैडेटों एवं 120 बालिका कैडेटों सहित कुल 405 कैडेटों ने हिस्सा लिया।
5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ के कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट विंग कमांडर प्रवीन तिवारी ने कैंप के सफल समापन के लिए इसमें भाग लेने वाले सभी कैडेटों, एनसीसी अधिकारियों, सभी वायुसेना कर्मियों और सिविल स्टाफ के साथ-साथ कैंप के दौरान आए सभी विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विंग कमांडर प्रवीन तिवारी ने बताया कि शिविर में कैडेटों को उनके स्तर के अनुरूप विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, प्रदर्शन और व्याख्यानों की सहायता से जानकारी दी गई, जिसमें यातायात नियम, रक्तदान, सीपीआर, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, करियर परामर्श, यौन उत्पीड़न की रोकथाम, वायु सेना में भर्ती आदि विषय मुख्य रूप से शामिल रहे।
शिविर के दौरान, कैडेटों को विशेष रूप से फायरिंग प्रशिक्षण, फ्लाइंग प्रशिक्षण और बख्शी का तालाब में स्थित वायुसेना स्टेशन का दौरा कराया गया।
ये भी पढ़ें : एएमसी सेंटर में कमीशनिंग समारोह, 41 सैनिक नॉन-टेक्निकल अफसर बने
ये भी पढ़ें : पुनीत सागर अभियान में एनसीसी कैडेटों का दम, कायाक रेस में दिखा उत्साह













