लखनऊ। इकाना स्टेडियम बुधवार को एक बार फिर बड़े मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। तीन मैचों के बाद टीम इंडिया 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और इस मुकाबले को जीतकर वह सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच सम्मान और सीरीज को जिंदा रखने की लड़ाई जैसा है, जहां वह पूरी ताकत के साथ वापसी की कोशिश करेगा।
इकाना स्टेडियम में बुधवार को होगा मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका की चुनौती के लिए तैयार
इकाना स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला सीरीज की दिशा तय करने के साथ-साथ दोनों टीमों के आत्मविश्वास और संतुलन की भी परीक्षा लेगा, जहां हर रन और हर विकेट बेहद अहम साबित हो सकता है।
यह मुकाबला सिर्फ सीरीज के लिहाज से अहम नहीं है, बल्कि दोनों टीमों के संयोजन और बड़े खिलाड़ियों के फॉर्म की भी कड़ी परीक्षा होगा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम घरेलू हालात का फायदा उठाने के इरादे से उतरेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका आक्रामक रणनीति के साथ भारत को दबाव में लाने की कोशिश करेगा।
अगर टी-20 आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 20 और दक्षिण अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच खेले गए 15 टी-20 मुकाबलों में भी मुकाबला बराबरी का रहा है, जहां दोनों टीमों ने सात-सात जीत दर्ज की हैं। इससे साफ है कि इकाना का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी संभावना रखता है।
भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी फिलहाल सबसे बड़ा चर्चा का विषय बनी हुई है। शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है, ऐसे में इस अहम मैच में उनसे बड़ी और निर्णायक पारी की दरकार होगी।
हालांकि, युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने हाल के मुकाबलों में टीम को मजबूती दी है। अभिषेक ने पिछले 10 टी-20 मैचों में 33.11 की औसत और 169.31 के स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं, जबकि तिलक वर्मा ने पिछले नौ मैचों में 53.2 की शानदार औसत से 266 रन जुटाए हैं।
गेंदबाजी में भारत का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नई गेंद से एक बार फिर असरदार साबित होने को तैयार हैं।
वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं। आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं—वरुण चक्रवर्ती ने पिछले आठ मैचों में 14 विकेट झटके हैं, जबकि अर्शदीप सिंह ने छह मुकाबलों में नौ विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें : नवाबों के शहर में हाई वोल्टेज टी-20 मुकाबला, भारत की नजर अजेय बढ़त पर
ये भी पढ़ें : टीम में भरोसा, दबाव नहीं: चौथे टी-20 से पहले शिवम दुबे का साफ संदेश
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पिछले मैच में पूरी तरह लड़खड़ा गई थी, जहां पूरी टीम महज 117 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में टीम को शीर्ष क्रम से मजबूत शुरुआत की दरकार होगी।
क्विंटन डिकॉक और डेवाल्ड ब्रेविस से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जबकि कप्तान एडेन मार्करम, जिन्होंने पिछले मैच में 61 रन की अहम पारी खेली थी, उसी लय को आगे बढ़ाना चाहेंगे। ब्रेविस ने पिछले नौ मैचों में 153.09 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं, जो उनकी आक्रामक क्षमता को दर्शाता है।
- दक्षिण अफ्रीका संभावित एकादश:
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन। - भारतीय टीम संभावित एकादश:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।













