स्कीट मिक्स्ड टीम में राजस्थान का दबदबा, अनंतजीत–दर्शन स्वर्ण विजेता

0
78

नई दिल्ली : राजस्थान की जोड़ी अनंतजीत सिंहन रूका और दर्शन राठौड़ ने यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप (शॉटगन) में सीनियर स्कीट मिक्स्डटीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

राजस्थान की इस जोड़ी ने स्वर्ण पदक मुकाबले में उत्तर प्रदेश के मैराज अहमद खान और अरीबा खान की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 45–43 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

68वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप

एशियाई चैंपियन अनंतजीत और दर्शन ने शानदार तालमेल दिखाया, जिसमें अनंतजीत ने 21 और दर्शन ने 24 हिट्स लगाए। उन्होंने ओलंपियन मैराज अहमद खान (21) और अरीबा खान (22) की उत्तर प्रदेश जोड़ी को स्वर्ण पदक मुकाबले में पीछे छोड़ दिया।

तेलंगाना के युवेक व लक्कूवेंकटलक्ष्मी ने जूनियर मिक्स्ड टीम स्कीट में जीता स्वर्ण

इससे पहले क्वालिफिकेशन में राजस्थान ने 143 हिट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, जहां अनंतजीत ने 73 और दर्शन ने 70 हिट्स लगाए और सीधे स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई।

उत्तर प्रदेश ने क्वालिफिकेशन में शूट-ऑफ के जरिए हरियाणा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैराज (74) और अरीबा (68) की जोड़ी 142 हिट्स के साथ हरियाणा के बराबर रही, लेकिन शूट-ऑफ में 4–3 से जीत दर्ज की।

हरियाणा की जोड़ी रायज़ा ढिल्लों (72 मेंसे 21 हिट्स) और ईशान सिंह लिब्रा (70 मेंसे 20 हिट्स) ने कांस्य पदक मुकाबले में मध्य प्रदेश के रितुराजबुंदेला और मानसी रघुवंशी को 41–39 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

जूनियर स्कीट मिक्स्ड टीम स्पर्धा में तेलंगाना की जोड़ी युवेकबट्टुला और लक्कूवेंकटलक्ष्मी ने 19-19 हिट्स लगाकर स्वर्ण पदक जीता। मध्यप्रदेश की जोड़ी ज्योतिरादित्य सिसोदिया (17) और वंशिका तिवारी (20) ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन एक अंक से पीछे रहकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

जूनियर वर्ग का कांस्य पदक पंजाब को मिला, जहां हर मेहरसिंहलैली और परमीत कौर ने 40 हिट्स के साथ राजस्थान की यशस्वी राठौड़ और यशवर्धनएस. राजावत की जोड़ी (39 हिट्स) को हराया।

जूनियर क्वालिफिकेशन में तेलंगाना ने युवेक (73) और वेंकट लक्ष्मी (66) के जरिए कुल 141 हिट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मध्यप्रदेश ने वंशिका (71) और ज्योतिरादित्य (69) के दम पर 140 हिट्स के साथ दूसरा स्थान पाया। पंजाब 136 हिट्स के साथ तीसरे और राजस्थान 133 हिट्स के साथ चौथे स्थान पर रहा।

ये भी पढ़ें : ऐश्वर्य का विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्णिम निशाना, स्कीट में गुरजोत सिंह भी अव्वल

68वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं जारी हैं, जिसमें 10 मीटर एयरपिस्टल महिला फाइनल कल (18 दिसंबर 2025) को नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले जाएंगे।

अन्य परिणाम
पैरास्पर्धाएं
10 मीटरएयरराइफल स्टैंडिंगचैंपियनशिप – पुरुष (एसएच1) सीनियर
1. लविशअजमेरा (राजस्थान) – स्वर्ण (603.7)
2. दीपकसैनी (हरियाणा) – रजत (596.2)
3. राजेंद्रकसनिया (राजस्थान) – कांस्य (595.6)

10 मीटरएयरराइफल स्टैंडिंगचैंपियनशिप – जूनियरपुरुष (एसएच1)
1. लविशअजमेरा (राजस्थान) – स्वर्ण (603.7)
2. करणचौधरी (दिल्ली) – रजत (579.8)
3. अंशगुप्ता (उत्तरप्रदेश) – कांस्य (553.0)

10 मीटरएयरराइफल स्टैंडिंगचैंपियनशिप – युवापुरुष (एसएच1)
1. अंशगुप्ता (उत्तरप्रदेश) – स्वर्ण (553.0)
2. गिरधारीअग्रवाल (उत्तरप्रदेश) – रजत (515.5)
3. अधिराजअधिकारी (पश्चिमबंगाल) – कांस्य (504.9)

10 मीटरएयरराइफल स्टैंडिंगचैंपियनशिप – महिला (एसएच1)
1. आकांक्षा (उत्तरप्रदेश) – स्वर्ण (605.2)
2. रीनारानी (हरियाणा) – रजत (573.1)
3. रीनाकुमारीकटारा (राजस्थान) – कांस्य (571.6)

10 मीटरएयरराइफल स्टैंडिंगचैंपियनशिप – मिक्स्ड (एसएच2) सीनियर
1. निशांतगेरा (राजस्थान) – स्वर्ण (621.6)
2. मोनिका (हरियाणा) – रजत (615.8)
3. सत्यजनार्दनश्रीधररयाला (आंध्रप्रदेश) – कांस्य (612.0)

10 मीटरएयरराइफल प्रोनचैंपियनशिप – मिक्स्ड (एसएच1) सीनियर
1. इलियासआदमभाईवोहरा (गुजरात) – स्वर्ण (631.6)
2. दीपकसैनी (हरियाणा) – रजत (630.5)
3. रीनारानी (हरियाणा) – कांस्य (625.7)

10 मीटरएयरराइफल प्रोनचैंपियनशिप – मिक्स्ड (एसएच1) जूनियर
1. लविशअजमेरा (राजस्थान) – स्वर्ण (620.6)
2. अंशगुप्ता (उत्तरप्रदेश) – रजत (600.5)

10 मीटरएयरराइफल प्रोनचैंपियनशिप – मिक्स्ड (एसएच2) सीनियर
1. संदीपकुमार (हरियाणा) – स्वर्ण (632.8)
2. सत्यजनार्दनश्रीधररयाला (आंध्रप्रदेश) – रजत (631.0)
3. मोनिका (हरियाणा) – कांस्य (626.7)

50 मीटरराइफल 3पोज़िशनचैंपियनशिप – पुरुष (एसएच1)
1. दीपकसैनी (हरियाणा) – स्वर्ण (556-15x)
2. मोहम्मदउमर (उत्तरप्रदेश) – रजत (533-13x)

50 मीटरराइफल 3पोज़िशनचैंपियनशिप – महिला (एसएच1)
1. आकांक्षा (उत्तरप्रदेश) – स्वर्ण (558-11x)
2. रीनारानी (हरियाणा) – रजत (528-9x)
3. कवितारानी (हरियाणा) – कांस्य (508-3x)

50 मीटरराइफल प्रोनचैंपियनशिप – मिक्स्ड (एसएच1) सीनियर
1. स्वरूपमहावीरउण्हालकर (महाराष्ट्र) – स्वर्ण (613.0)
2. रीनारानी (हरियाणा) – रजत (605.8)
3. दीपकसैनी (हरियाणा) – कांस्य (594.7)

50 मीटरराइफल प्रोनचैंपियनशिप – मिक्स्ड (एसएच1) जूनियर
1. लविशअजमेरा (राजस्थान) – स्वर्ण (585.8)
2. अंशगुप्ता (उत्तरप्रदेश) – रजत (549.4)

50 मीटरराइफल प्रोनचैंपियनशिप – मिक्स्ड (एसएच2) सीनियर
1. सत्यजनार्दनश्रीधररयाला (आंध्रप्रदेश) – स्वर्ण (608.9)
2. रामपाल (हरियाणा) – रजत (605.2)
3. दलवीरसिंह (पंजाब) – कांस्य (600.5)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here