लखनऊ। दिव्यांग खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चुनाव शनिवार को बरेली में आयाजित किये गये। इनमें लखनऊ के बीआर वरुण को महासचिव चुना गया। बीआर वरुण लखनऊ एथलेटिक्स संघ के भी सचिव हैं।
बरेली के आशीष खंडेलवाल अध्यक्ष और नोएडा की ऋतु बनी कोषाध्यक्ष
उन्होंने बताया कि सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। दिव्यांग खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए भी उचित इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने को विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा।
चुनाव में बरेली के आशीष खंडेलवाल को यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष और नोएडा की ऋतु अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
बरेली में आयोजित की गई दसवीं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के प्रथम दिन आज चुनाव हुए। चुनाव के दौरान 40 जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर 40 जिलों में भी पैरा एथलेटिक्स की नई कार्यकारिणी गठित कर उन्हें भी सम्बद्धता प्रत्र प्रदान किये गये।
ये भी पढ़ें : पैरा एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष कवींद्र और सचिव बने बीआर वरुण













