सेवा, समर्पण और करुणा का संकल्प, नर्सिंग कैडेटों ने ली शपथ

0
74

लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह एसी ऑडिटोरियम में मध्य कमान के कमान अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग कैडेटों के 12वें बैच का दीप प्रज्ज्वलन समारोह संपन्न हुआ।

यह समारोह अगले चार वर्षों में एक प्रशिक्षु से पेशेवर नर्स बनने की यात्रा के प्रारंभ का प्रतीक है। इस अवसर पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट, ओआईसी रिकॉर्ड्स और एएमसी के कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे।

इस अवसर पर उपस्थित मध्य कमान अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल आलोक भल्ला ने नर्सिंग कैडेटों को चुनौतियों का सामना करने, अपने प्रशिक्षण की जिम्मेदारियों के सम्यक निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया।

मध्य कमान अस्पताल नर्सिंग कॉलेज के 12वें बैच का दीप प्रज्ज्वलन समारोह आयोजित

शिक्षक से शिष्य को ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण का प्रकाश सौंपने का समारोह लखनऊ छावनी के वरिष्ठ अधिकारियों, उनकी पत्नियों, नागरिक नर्सिंग सहकर्मियों और अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस शांत वातावरण में, नवोदित नर्सों ने नर्सिंग पेशे के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कैडेटों को नर्सिंग के नेक पेशे में कदम रखने के लिए बधाई दी और मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें : नंबर-2 तकनीकी प्रशिक्षण विंग में शपथ, 115 रंगरूटों ने ली सेवा की शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here