प्रदेश स्तरीय जिमनास्टिक में लखनऊ की जोड़ी ने दिखाया कमाल

0
191

प्रयागराज। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, प्रयागराज मण्डल के तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका जिमनास्टिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में 19 से 21 दिसम्बर 2025 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

अंशिका सिंह व वेरोनिका वर्मा ने जीते कांस्य पदक

प्रतियोगिता में लखनऊ की जिमनास्ट अंशिका सिंह ने वॉल्टिंग हॉर्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं वेरोनिका वर्मा ने एन-1 बार (Uneven Bar) इवेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश भर से आई प्रतिभाशाली जिमनास्ट्स के बीच बेहतरीन तकनीक, संतुलन और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

पदक प्राप्त करने पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के क्षेत्रीय खेल अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने दोनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके पश्चात श्रीराम ग्लोबल स्कूल की जिमनास्टिक कोच नीरू राय ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उनके निरंतर अभ्यास की सराहना की। वहीं यूपी जिमनास्टिक सिलेक्टर नमिता यादव ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रदर्शन भविष्य में और बेहतर परिणाम दिलाएगा।

इस अवसर पर जिमनास्टिक कोच रविकांत यादव ने बताया कि ये बच्चे प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे उठकर जिमनास्टिक का कठिन अभ्यास करते हैं। कोच के अनुसार नियमित अनुशासन, निरंतर परिश्रम और समर्पण के कारण ही इस प्रकार के उत्कृष्ट परिणाम सामने आते हैं।

इन उपलब्धियों से जनपद लखनऊ में जिमनास्टिक खेल को नई प्रेरणा मिली है तथा अन्य खिलाड़ी भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित होंगे।

ये भी पढ़ें : जिम्नास्ट अंशिका ने बैलेंसिंग बीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here