यूपी स्टेट टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन कई खिलाड़ियों ने दर्ज की एकतरफा जीत

0
46

लखनऊ। वैदिक शुक्ला, अदम्य भदौरिया, अर्णव श्रीवास्तव, वैश्विक, ध्रुव सहित युवा खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश स्टेट टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन बालक अंडर-14 एकल में सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
दूसरी ओर अंडर-10 वर्ग में अक्षत सिंह, अभिराज राजपूत और आयुष्मान शर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की।

विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट का अध्यक्ष् मुख्य अतिथि यूपी टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल व विशिष्ट अतिथि गृह सचिव अटल राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त लेते हुए व ट्राफियों का अनावरण करके किया।

मुख्य अतिथि डा. नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) की कोशिश है कि ग्रास रूट पर हम प्रतिभा निखारे। उन्होंने कहा है कि यूपी की सरकार पूरी मदद कर रही है और हम अंतरराष्ट्रीय एक्पोजर की प्रतियोगिता कराते रहे है और इस वर्ष भी कई प्रतियोगिताएं होंगी।

वहीं विशिष्ट अतिथि अटल राय ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोशिश कर ही है कि प्रदेश में ऐसा खेल इकोसिस्टम डेवलप हो जिससे जमीनी स्तर पर ही प्रतिभाओं की पहचान हो और उसे पूरा सपोर्ट मिले।

इस अवसर पर यूपीटीए के सचिव पुनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बीसी तिवारी, उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर एके सिन्हा, आयोजन सचिव समित केसरी सहित अन्य मौजूद रहे।

बॉयज़ अंडर-14 एकल के पहले दौर में वैदिक शुक्ला ने श्रेयांश सोरेन को 4-0 से हराया। रिदित सिकरी ने पाराशर चौधरी को कड़े मुकाबले में 5-4(0) से शिकस्त दी।

राजवीर यादव ने अथर्व श्रीवास्तव को 4-1 से हराया। दूसरी ओर पवित सिंह, अदम्य भदौरिया, अर्णव श्रीवास्तव, वैश्विक गौतम, सूफियान, ध्रुव सिंह और अर्णव गर्ग ने भी अपने-अपने मैच 4-0 से जीतकर शानदार शुरुआत की।

बालक अंडर-10 एकल के पहले दौर में आर्याश वर्मा ने देवांक पी सिंह को 5-4(0) से हराया। दूसरी ओर आद्विक सिंह ने ओंकार बाजपेई को 4-1 से पराजित किया। वहीं अक्षत सिंह, अभिराज राजपूत, प्रत्यूष गौतम, आयुष्मान शर्मा, आरुष गर्ग, सात्विक क पटेल, अथर्व शर्मा और विदित खंडेलवाल ने एकतरफा जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ेंं : अंडर-18 में अनुरुद्ध कुमार चैंपियन, रोहिन-सात्विक का भी खिताबी जलवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here