लखनऊ में क्रिकेट का महाकुंभ, एलपीएल ट्रायल का शानदार आगाज़

0
31

लखनऊ। लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के जरिए स्थानीय क्रिकेट को नई उड़ान देने की दिशा में शुक्रवार को अहम शुरुआत हुई। खिलाड़ियों के चयन के लिए आयोजित ट्रायल में पहले ही दिन उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

एलपीएल में बहुप्रतीक्षित चयन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल की शुरुआत शुक्रवार 26 दिसंबर, 2025 को स्पोर्ट्स गैलेक्सी अकादमी, लखनऊ में हुई। ट्रायल में सभी योग्य खिलाड़ियों को निष्पक्ष अवसर देने और उनके समुचित मूल्यांकन के उद्देश्य से चार दिवसीय चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

पहले दिन पहुंचे 300 क्रिकेटर, 1,000 से अधिक के भाग लेने की उम्मीद

एलपीएल के ट्रायल में 1,000 से अधिक क्रिकेटरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है जिसके पहले दिन ही 300 खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

ट्रायल के दौरान स्काउट्स, फ्रेंचाइज़ी प्रतिनिधियों और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के चयनकर्ताओं की मौजूदगी में खिलाड़ियों ने खुद को साबित करने की पूरी कोशिश की। माहौल बेहद जोशीला रहा और हर ओर प्रतिभा की झलक देखने को मिली।

लखनऊ प्रीमियर लीग की नीलामी जनवरी 2026 के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित है, जबकि मार्च 2026 में लीग के रोमांचक टी-20 मुकाबले क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित करेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के द्वारा आयोजित लीग का प्रबंधन क्वैड स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : एलपीएल सीज़न-1 के ट्रायल 26 दिसंबर से, पहली बार डे-नाइट में सफेद गेंद भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here