गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला “जल अर्पण गांव”

0
25

गोरखपुर। प्रदेश के हर ग्रामीण घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए शुरू किए गए हर घर जल अभियान ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। जब गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ‘जल अर्पण गांव’ बन गया।

प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव बनने के बाद अब इस गांव में पानी आपूर्ति की पूरी व्यवस्था ग्रामीण खुद संभालेंगे। जिसका नेतृत्व ग्राम प्रधान करेंगे। यानि अब गांव के लोग की पानी के मालिक होंगे। उन्हीं की देख-रेख में योजना को संचालित किया जाएगा।

तीन महीने के सफल ट्रायल के बाद परियोजना को किया गया गांव की जनता को समर्पित

शुक्रवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भारत सकार के अधिकारियों के साथ वनटांगिया गांव के प्रधान और ग्रामीणों को जल कलश सौंपकर जल अर्पण कार्यक्रम की शुरूआत की।

कार्यदायी एजेंसी अगले 10 साल तक करेगी परियोजना का मेंटिनेंस

इस मौके पर सांसद रवि किशन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पानी की सौगात दी है।

उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि पानी हर जरूरतमंद के पास पहुंचे और पानी को बर्बाद न किया जाए। ये हर ग्रामवासी की सोच होनी चाहिए। इस मौके पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शिव धुन भी ग्रामीणों को सुनाई।

प्रदेश के 51 हजार गांवों में हर घर तक हो रही 100 फीसदी जलापूर्ति

कार्यक्रम के दौरान विधायक महेन्द्र पाल सिंह, विधायक विपिन सिंह, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव व जल जीवन मिशन के एमडी कमल किशोर, जल निगम ग्रामीण के एमडी डॉ राजशेखर, गोरखपुर के डीएम दीपक मीणा, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रभाष कुमार समेत बड़ी संख्या में राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद थे।

सांसद ने खुद पानी पीकर जांची गुणवत्ता, प्रदेश के 26531 गांव हर घर जल से हो चुके हैं प्रमाणित

इस मौके पर सांसद रविकिशन ने भारत सरकार और राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के अधिकारियों के साथ वनटांगिया गांव में दिए गए नल कनेक्शन का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए नल से पानी पिया। सांसद रविकिशन अधिकारियों के साथ खुद टंकी के ऊपर चढ़े और कर टंकी पर राखी बांध जल संरक्षण का संदेश दिया।

स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर दिया जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश

कार्यक्रम की शुरूआत से पहले वनटांगिया गांव के स्थानीय स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे गांव को जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद बच्चों ने गांवों के नल कनेक्शन को राखी बांधकर जल बंधन कार्यक्रम किया। इसका मकसद जल संरक्षण के महत्व को समझाना था। बच्चों और ग्रामीणों ने जल संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन ने ग्रामीणों को सम्मानित भी किया। सांसद ने ग्राम प्रधान इंदूलता, मुखिया राम गणेश, पंप ऑपरेटर गुड्डू निषाद, एफटीके सदस्य ज्योति और जल मित्र निहाल को सम्मानित किया।

10 साल तक कार्यदायी संस्था की होगी रखरखाव की जिम्मेदारी

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसका दीर्घकालिक और टिकाऊ मॉडल है। पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालने वाली कार्यदायी एजेंसी अगले 10 वर्षों तक संचालन, रखरखाव और गुणवत्ता की सतत निगरानी करेगी। इससे ग्रामीणों को बिना रुकावट, मानक के अनुरूप नल से शुद्ध जल उपलब्ध होता रहेगा।

योगी सरकार की प्राथमिकता में वनटांगिया गांव

वनटांगिया गांव से शुरू हुआ यह अभियान पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनेगा। योगी सरकार का लक्ष्य है कि इस मॉडल को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के हर जिले और हर गांव तक पहुंचाया जाए।

वनटांगिया गांव से प्रदेश की इस बड़ी योजना की शुरुआत करना योगी आदित्यनाथ सरकार की वनटांगिया समुदाय की बेहतरी को लेकर प्राथमिकता से किए जा रहे प्रयासों का सशक्त उदाहरण है।

प्रदेश के 51,000 गांवों तक पहुंच रहा नल से शुद्ध जल

प्रदेश स्तर पर हर घर जल अभियान के तहत 51 हजार गांवों ( राजस्व गांव) में 100 प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित की गई है। अब तक प्रदेश के 26,531 राजस्व गांव ‘हर घर जल’ से प्रमाणित हो चुके हैं। गोरखपुर जिले में ही 5,55,478 परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन को मिला बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here