कोलकाता : इंडिया महाराजास ने भारतकी आजादी के 75 साल ‘आजादी का महोत्सव’, महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा जैसे उद्देश्यों के साथ शुक्रवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट लाभार्थ मैच में वर्ल्डजायंट्स को छह विकेट से हरा दिया।
तन्मय श्रीवास्तव (54) और यूसुफ पठान (50 रन नाबाद) ने की शतकीय साझेदारी
तन्मय श्रीवास्तव (54) और यूसुफ पठान (50 रननाबाद) के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से इंडिया महाराजास ने 18.4 ओवर में 175 रनबनाकर जीत हासिल की। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजासकी शुरुआत फीकी रही।
उसने सातवें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते ओपनर वीरेंद्रसहवाग (4), पार्थिव पटेल (18) और मोहम्मद कैफ (11) के विकेट 50 रन के स्कोर पर गंवा दिएथे। उसके बाद मोर्चा संभाला तन्मय और यूसुफ ने। तन्मय ने 39 गेंदों में आठ चौके वएक छक्का लगाकर 54 रन बनाए और यूसुफ 35 गेंदों में पांच चौकों व दो छक्कों के साथ 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
इन दोनों ने 103 रनों की साझेदारी की जबकि मैचसमाप्ति का काम इरफान पठान ने लगातार दो छक्के जड़कर किया। इरफान नौ गेंदों मेंतीन छक्के उड़ाते हुए 20 बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले टॉस वर्ल्ड जायंट्स ने जीता और कप्तान जैककैलिस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
मीडियम पेसर पंकज सिंह ने पारी के अंतिम ओवर में चटकाए तीन विकेट
आयरिश ओपनर केविन ओब्रायन ने जोरदारअर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआती दिलाते हुए अपने कप्तान के फैसलेको सही साबित किया। उन्होंने साथी ओपनर हैमिल्टन मसाकाद्जा (18) के साथ मिलकर पावरप्ले के छह ओवरों में अर्धशकीय साझेदारी कर डाली।
जोगिंदर शर्मा की गेंद पर आउटहोने से पहले केविन ने 31 गेंदों में नौ चौके व एक छक्का लगाते हुए 52 रन बनाए।लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने10वें से 14वें ओवर तक एक भी बाउंड्री नहीं जाने दी और वर्ल्ड जायंट्स की रफ्तारपर ब्रेक लगाया।
हालांकि कैरेबियन बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 19वें ओवर में मीडियमपेसर श्रीसंत पर पांच चौके जड़कर टीम को 170 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वह 29 गेंदों में पांच चौकों व एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। मीडियम पेसर पंकज सिंह ने पारी के अंतिम ओवर में मेडनडालते हुए तीन विकेट चटकाकर अपना पंजा पूरा किया।
ये भी पढ़े : इंडिया महाराजाज और टीम वर्ल्ड जायंट्स के बीच लाभार्थ मैच से होगी शुरुआत
इस ओवर में उन्होंने रोमेशकालूवितरणा (2), टिम ब्रेसनन (0) और डेनियल विटोरी (0) को पवेलियन चलता किया। वह चार ओवर मेंएक मेडन के साथ 26 रन देकर पांच विकेट लेकर इंडिया महाराजास के सबसे सफल गेंदबाजरहे।
इस लाभार्थ मैच से होने वाली आय को कपिल देव की खुशीफाउंडेशन को दिया जाएगा, जो कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। आज के मुकाबले का मकसद महिलासशक्तिकरण होने के कारण सभी मैच ऑफिशियल महिलाएं थीं।
फील्ड अंपायरिंग का जिम्मागायत्री वेणुगोपाल और न्यूजीलैंड की किम कॉटन ने संभाला जबकि टीवी पर थर्ड अंपायरशुभ्दा भोसले और रिजर्व अंपायर शिवानी मिश्रा थीं। जीएस लक्ष्मी मैच रेफरी कीभूमिका में थीं।
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, किसी मैच की सभी अधिकारीमहिलाएं हो और वे सभी आईसीसी में सूचीबद्धहैं। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इंडियामहाराजास के सभी खिलाड़ियों ने नंबर 75 टी-शर्ट पहनकर इस मैच में आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया।