उत्कृष्ट एनसीसी कैडेट्स को मिला सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

0
178

लखनऊ।  CATC-230 कैंप गोसाईगंज के लाला महादेव महाविद्यालय में नवें दिन के अंतर्गत शनिवार को एनसीसी के उत्तर प्रदेश ग्रुप के प्रमुख ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने कैंप का निरीक्षण किया एवं कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।

लाला महादेव महाविद्यालय में CATC-230 एनसीसी कैंप का हुआ रंगारंग समापन 

ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स द्वारा उत्कृष्ठ सांस्कृतिक प्रदर्शन की अत्यंत सराहना की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर अतुल कुमार सेना मेडल, रीना कुमार प्रतिष्ठित शिक्षाविद् सृजनात्मक पेशेवर का भी व्याख्यान हुआ, जिसमें उन्होंने कैडेट्स के अनुशासन एवं सृजनात्मक व्यक्तित्व को प्रोत्साहित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही साथ कैंप में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले कैडेट्स को मेडल दे कर सम्मानित भी किया, जिसमें पाकी भारद्वाज, आस्था राय, सुहानी आदि शामिल रहे। इसके साथ ही शाम को सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर महाविद्यालय के प्रबंधक अमरीश कुमार वर्मा ने रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जिसमें पंजाबी नित्य, राजस्थानी नृत्य, पहाड़ी नित्य, संस्कृत श्लोक एवं गायन आदि विभिन्न प्रदेश की प्रस्तुतियां शामिल हैं जिससे अनेकता में एकता की भावना कैडेट्स में जागृत होती है। इसके अतिरिक्त फौज में कार्य कर रहे सैनिकों के ऊपर नाटिका भी प्रस्तुत की गई जिससे सभी का हृदय देश प्रेम की भावना से परिपूर्ण हो गया।

इसके अतिरिक्त अंबिका प्रसाद वर्मा की मंच प्रस्तुति ने मंच पर चार चांद लगा दिए। रंगा रंग कार्यक्रम के पश्चात सभी कैडेट्स को उनके कैंप के सर्टिफिकेट वितरत कर कैंप की क्लोजिंग सेरेमनी की गई।

उपयुक्त कार्यक्रम ने उपस्थित सभी अतिथिगण डिप्टी कैंप कमांडेंट कविता रामपुत्रा ANO लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, लेफ्टिनेंट स्तुति बाजपेई फर्स्ट ऑफिसर स्वामी यादव,

फर्स्ट ऑफिसर अभिलाषा सिंह गंगवार GCI शालिनी यादव एवं CTO शिवानी, विनीता तथा लगभग 20 PI स्टाफ, सिविल स्टाफ सहित सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे। लगभग 470 कैडेट्स विगत 9 दिनों से कड़े प्रशिक्षण के बाद इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें : अनुशासन और सृजनात्मकता का उदाहरण बना CATC-230 कैंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here