अभिनेता रणजीत सिंह फिल्म राधे कृष्णा और अरण्य पुरुष में आएंगे नज़र

0
186

अभिनेता रणजीत सिंह “राधे कृष्णा” फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभा रहे है। जिसमें वो बिल्ला का कैरेक्टर निभा रहे है। दिनेशजी राजपुरोहित द्वारा निर्देशित फिल्म अरण्य पुरुष की शूटिंग भी बहुत जल्द पूरी होगी।

रणजीत सिंह एक अनुभवी अभिनेता हैं और वह दिनेशजी राजपुरोहित की तीन फिल्मों में नज़र आएंगे। वह राधा कृष्ण के अलावा,अरण्य पुरुष, गोरा बादल में भी अपनी-अपनी भूमिकाएँ दिखाएँगे।

रणजीत सिंह ने फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। वेब सीरीज में उन्होंने रक्त संबंध, आश्रम 3 और ताज जैसी कई सीरीज में काम किया है।

फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा, रणजीत सिंह राजस्थान कल्चर फैशन शो 2024 के विनर भी रह चुके हैं। रणजीत सिंह रक्त संबंध वेब सीरीज के निर्माता और भंवर फिल्म के लाइन निर्माता रह चुके हैं।

अभिनेता रणजीत सिंह ने निर्देशक दिनेश राजपुरोहित की सराहना करते हुए कहा, “दिनेशजी सिर्फ एक अच्छे अभिनेता नहीं, बल्कि बहुत अच्छे निर्देशक भी हैं। वह राजस्थान की संस्कृति के लिए लगातार राजस्थानी फिल्में बनाते रहते हैं।” दिनेशजी राजपुरोहित ने भी की अभिनेता रणजीत सिंह की महिमा।

दिनेशजी राजपुरोहित कहते हैं कि रणजीत सिंह जी बहुत वरिष्ठ हैं। और हमारी फिल्म में उनका होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, वह मेरी फिल्म “अरण्य पुरुष” में बहुत अच्छा रोल निभा रहे हैं। रणजीत सिंह पंवार, राजस्थान के बंबोरी गांव छोटी सादड़ी के रहने वाले हैं। उनके पिता जी कालू सिंह पंवार, और माँ का नाम -कृष्णा कुँवर है।

ये भी पढ़ें : मगरमच्छ ‘गोलमाल 5’ की राह में रोड़ा, फिल्म सिटी ने भव्य सेट बनाने से रोका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here