देशभक्ति, इमोशन व जबरदस्त एक्शन का तूफान, बॉर्डर 2 के ट्रेलर की धूम

0
104
@TSeries

हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया। इसके बाद फिल्म के गानों को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, ट्रेलर ने रिलीज के साथ इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी दमदार लुक और जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देशभक्ति से भरे डायलॉग्स, इमोशन और जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिलती है।

ट्रेलर में वरुण धवन का डायलॉग हम पूजा भले ही राम की करते हैं, लेकिन तेवर परशुराम का रखते है, खास तौर पर ध्यान खींच रहा है। फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि को प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है।

जेपी दत्ता द्वारा निर्मित ‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इसमें लोंगेवाला पोस्ट की ऐतिहासिक लड़ाई के बाद की कहानी को आगे बढ़ाया गया है, जिसे दर्शक 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ में देख चुके हैं।

लंबे इंतजार के बाद आ रहे इस सीक्वल को लेकर फैंस में वही पुराना जोश देखने को मिल रहा है। फिल्म 23 जनवरी को रिपब्लिक डे वीकेंड के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मेधा राणा सहित कई अन्य स्टार्स अहम भूमिकाओं में होंगे।

ये भी पढ़े : 1971 युद्ध की पृष्ठभूमि में तैयार ‘बॉर्डर 2’, टीजर में रोमांच व वीरता की झलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here