लखनऊ। लखनऊ के 16 साल के खिलाड़ी संयम श्रीवास्तव ने चतुर्थ सुनीता वर्मा मेमोरियल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में बोर्ड पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए सर्वाधिक 6.5 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी जीत ली।
चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में सीएमएस गोमती नगर कैंपस-1 के संयम के खिलाफ राज्य कर कार्यालय के पवन बाथम ने ड्रा खेला और 5.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
चतुर्थ सुनीता वर्मा मेमोरियल ओपन शतरंज टूर्नामेंट
वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में मोहम्मद इरफान ने जीत दर्ज की जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेटेड खिलाड़ियों के खिलाफ तीन जीत के साथ उच्च रेटिंग वाले केके खरे के साथ ड्रॉ खेला।
जूनियर वर्ग में कानपुर के ईशान वाल 6 अंकों के साथ विजेता रहे जबकि सेंट फ्रांसिस से आराध्या अग्रवाल को 5.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला। वहीं जूनियर वर्ग में स्टार खिलाड़ी दक्ष मलिक बने जिन्होंने शारीरिक बाध्यताओं के बावजूद खेलना चुना और 5 अंक हासिल करते हुए सभी के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया।
महिला वर्ग में करामत हुसैन गर्ल्स कॉलेज की शिवांगी ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। अंडर-12 आयु वर्ग में एसआर ग्लोबल के कुंवर प्रणव सिंह और डीपीएस एल्डिको के अद्विक शुक्ला संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे।
इसके अलावा डीपीएस जानकीपुरम की सुचित्रा टंडन और डीपीएस एल्डिको के वेदांत मिश्रा ने 4.5–4.5 अंक हासिल करते हुए क्रमशः अनरेटेड और अंडर-16 रेटेड वर्गों में पहला स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि, समाजसेवी एवं अवध आईटीआई की प्राचार्य अग्नि शिखा वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
ये भी पढ़ें : लक्ष्य चतुर्थ महाना शतरंज ओपन के विजेता, नव्या सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी










